बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: झाड़ी में फेंकी बच्ची को मिली ममता की छांव, नवजात को मिली अपनी मां - बिहार पुलिस

मसौढ़ी में सड़क किनारे झाडियों मे फेंकी हुई नवजात बच्ची को लेकर पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. इस बीच भलुआ गांव की महिला सुनिता ने कपडों में लिपटे नवजात को अपना लिया. एक अनाथ नवजात को ममता का छांव मिल गया. लेकिन कहानी बस इतना ही नहीं है. नौ घंटे बाद फेंकी हुई नवजात बच्ची की असली मां पहुंच गई और अपनी पूरी कहानी बताकर बच्ची को मांगने लगी.

झाड़ी में फेंकी बच्ची को मिली ममता की छांव
झाड़ी में फेंकी बच्ची को मिली ममता की छांव

By

Published : Aug 21, 2021, 12:50 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में सड़क के किनारे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची(New Born Baby) फेंकी मिली. घास काटने खेत में गई महिलाएं बच्ची की रोने की आवाज सुनकर आईं जिसमें से एक महिला सुनिता देवी ने कपड़े में लिपटे हुए नवजात (New Born Wrapped In Cloth) को लेकर घर आई और उसको पालने-पोसने (Take Care) का बीड़ा उठा लिया लेकिन कहानी बस इतना ही नहीं है. नौ घंटे बाद फेंकी हुई नवजात की असली मां (Real Mother) पहुंच गई और अपनी पूरी कहानी बताकर अपनी बच्ची की मांगा करने लगी.

ये भी पढ़ें-नाली से मिली नवजात बच्ची को चाइल्ड लाइन ने एक महिला से किया बरामद

मसौढ़ी के थाना क्षेत्र के भलुआ गांव की घटना है. दरअसल बताया जा रहा है कि पुनपुन के समकुडा निवासी सत्येन्द्र दास कि पत्नी बबिता देवी ट्रेन से अपनी बहन के साथ मसौढी आ रही थी. इस दौरान नदवां मे एक महिला उस नवजात को अपने गोद मे लेकर उसे पुचकारते हुए ट्रेन से उतर गई. बबीता उस महिला को खोजने लगी, काफी खोजबीन करते हुए बबीता अपने पति सत्येन्द्र दास, भाई चंदु के साथ शाम को भलुआ गांव पहुंची.

जहां अपनी नवजात बच्ची को पहचान कर रोने लगी और अपनी बच्ची की मांग करने लगाी. इस खबर को स्थानीय थाना को सूचना दी गई, मौके पर नदवां पंचायत के सरपंच मुन्ना कुमार एवं ग्रामीणों के बीच आपसी सुलह करवाते हुए एकरारनामा बनाते हुए, बच्ची को सुनीता देवी पति दिनानाथ राम ने बबीता देवी को दे दिया. इस पूरे घटना की चर्चा पूरे गांव मे चल रही है. सैकडों की संख्या मे लोगों की भीड़ मौके पर जुटी रही.

ये भी पढ़ें-निजी अस्पताल की मनमानी: ब्लड के लिए मांगे 10 हजार, प्रसव में देरी होने पर नवजात की हुई मौत
सड़क किनारे फेंकी हुई नवजात बच्ची को भलुआ गांव की सुनीता देवी ने भले ही थोड़े देर के लिए अपने ममता का छांव दिया लेकिन यह काबिलेतारीफ है. पूरे गांव मे इस बात की चर्चा हो रही है. ग्रामीणों ने सुनीता के इस कार्य को सराहा वहीं उस बच्ची की असली मां को सुपुर्द भी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर: बाढ़ में फंसे जच्चा और बच्चा काे SDRF ने किया रेस्क्यू, अस्पताल में कराया भर्ती

ये भी पढ़ें-अंतिम संस्कार के वक्त मृत बच्ची मिली जीवित, मुकदमे की तफ्तीश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details