बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'उत्तर परदेस में चुनाव अइले पास, जनता नेताजी से पूछिहा केने बड़ुए विकास...?' - कौन है नेहा सिंह राठौर

'बिहार में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने यूपी चुनाव को लेकर गीत गाया है. नेहा ने अपनी गीत के माध्यम से जनता को नेताओं से विकास के बारे में सवाल पूछने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर...

neha-singh-rathore
neha-singh-rathore

By

Published : Sep 18, 2021, 4:02 PM IST

पटनाः देश के किसी भी कोने में चुनाव आने के साथ ही नेताओं के द्वारा किए गए कामों का हिसाब-किताब शुरू हो जाता है. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच 'बिहार में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने गीत के माध्यम से सरकार से हिसाब मांगा है.

इसे भी पढ़ें- 'बिहार में का बा...' गाने वाली नेहा राठौर की आंखों में आंसू आए तो तेजस्वी ने की मदद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेहा सिंह राठौर ने अपनी गीत के माध्यम से जनता को जागरुक करने का प्रयास किया है. नेहा ने नेताओं के द्वारा सूबे में किए गए विकास के बारे में जनता से सवाल पूछने की अपील की है. नेहा सिंह राठौर ने उन्नाव और हाथरस में हुई दरिंदगी की घटना की याद को भी ताजा कर दिया है.

नेहा ने उन्नाव और हाथरस दुष्कर्म की पीड़िता के परिजनों को अब तक न्याय नहीं मिल पाने का भी जिक्र अपनी गीत में किया है. उन्होंने बार-बार पूछा है कि इन्हें न्याय कब मिलेगा? इसके साथ ही उन्होंने अपराधियों और खादीधारियों के बीच सांठ-गाठ का भी आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- लोक गायिका नेहा सिंह राठौर से सुनिए Lockdown स्पेशल Song

गोरखपुर, कुशीनगनर, मिर्जापुर, जौनपुर और देवरिया आदि जिलों में बिजली समस्या के दर्द को भी अपनी गीत में पिरोया है. नेहा ने सिर्फ मौजूदा सरकार पर हमला बोला है बल्कि पूर्व अखिलेश सरकार पर भी निशाना साधा है. नेहा ने पूर्व सपा सरकार को टोटी चोर बताते हुए जनता को धोखा देकर भागने का आरोप लगाया है. नेहा की गीत इस प्रकार है...

"उत्तर परदेस में चुनाव अइले पास

जनता नेताजी से पूछिहा, केने बड़ुए विकास

कि उन्नाव-हाथरस के बुचियन के अहिया

न्याय होई कहिया ए बाबू न्याय होई कहिया

अरे...देह नोचवन के बाटे खदीए में बास

जनता नेताजी से पूछिहा...

यूपी के पूरुबआ में गोरखपुर नगरिया

कुशीनगनर, मिर्जापुर, जौनपुर, देवरिया

24 घंटा बिजली के आस तकास

जनता नेताजी से पूछिहा केने बड़ुए विकास

पूरुब-पछिमआ कि उत्तर-दखिनमा

हाट-बजरिया चौकवा कि चौमुहनमा

चारों ओर नजर फेरनी केहरो ना लौकास

जनता नेताजी से पूछिहा केने बड़ुए विकास।

साइकिल पर टोटी लेकर चोरवा परैले

गाजीपुर के रोडवा पर खड़े औंधइले

ठेहुना छिछुआईल उनकर फुट गईल बिनास

जनता नेताजी से पूछिहा केने बड़ुए विकास?

ABOUT THE AUTHOR

...view details