बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पप्पू यादव के साथ खड़ी हुई नेहा राठौर, कहा-'जनता के हकों के लिए लड़ने वाले की जगह संसद है, जेल नहीं'

भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर पप्पू यादव के समर्थन में उतर आयी है. उन्होंने कहा कि मैं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध करती हूँ. जनता के हकों के लिए लड़ने वाले की जगह संसद है, जेल नहीं.

neha singh rathor
neha singh rathor

By

Published : May 12, 2021, 1:14 PM IST

पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जिस प्रकार से 32 साल पुराने अपहरण मामले में पप्पू यादव की गिरफ्तारी हुई है, उसपर लोग अपनी अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें - 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव

विपक्ष के साथ नीतीश सरकार से 'अपने' भी बिफरे

विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है. इसी कड़ी में 'बिहार में का बा' की फेम नेहा सिंह राठौर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को खड़ी-खोटी सुनाया है. सोशल मीडिया पर नेहा राठौर ने अपना वीडियो पोस्ट किया है.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें - जज के आगे हाथ जोड़ कर पप्पू यादव की गुहार- "सीरियस ऑपरेशन हुआ है, जेल नहीं अस्पताल भेजिये"

'पप्पू यादव सही मायनों में जननेता'

नेहा सिंह ने कहा है, 'इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बिहार में पूर्व सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव सही मायनों में जननेता हैं. सक्रिय राजनीति में कोई दूध का धुला नहीं है. हमें मौजूदा विकल्पों में से ही बेहतर का चुनाव करना पड़ता है. पप्पू यादव के संदर्भ में प्रचलित बातों से मैं अनभिज्ञ नहीं हूं, पर अनभिज्ञ मैं एम्बुलेंस प्रकरण से भी नहीं हूं. क्षमा चाहूंगी, पर पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर चुप रहना मेरे लिए संभव नहीं है. वो इस आपदा की स्थिति में बेहतरीन काम कर रहे थे. उनकी गिरफ्तारी जनता का नुकसान है.'

ये भी पढ़ें - दरभंगा में पप्पू यादव को ले जा रहे पुलिस काफिले को जाप समर्थकों ने रोका, सड़क पर लेटकर प्रदर्शन

'पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध करती हूं'

नेहा सिंह ने आगे कहा, 'हर तरह की आपदा में जब देश के बाकी जिम्मेदार और प्रतिष्ठित पदों पर बैठे लोग अपने-अपने घरों को बचाने की जुगत में लगे रहते हैं, ये व्यक्ति एक असल जन नायक की तरह अपने देश की आम जनता के बीच न सिर्फ मौजूद होता है, बल्कि उनके कष्टों को कम करने में लगा होता है. बिहार के इस जन नायक को उसके कर्त्तव्य का निर्वहन करते देख बिहार सरकार का घबरा जाना मेरी बात की पुष्टि करता है. मैं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध करती हूं. जनता के हकों के लिए लड़ने वाले की जगह संसद है, जेल नहीं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details