पटना: प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर(Third Wave of Corona) के रूप में ओमिक्रोन ( Omicron Variant Of Corona virus) दस्तक दे चुका है. सरकार की तरफ से बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना जांच (Corona Test) करना है लेकिन पटना जंक्शन पर बाहर से आने वालों यात्रियों की कोरोना जांच नहीं की जा रही है.
रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाली जगहों पर एतिहात बरतने के लिए कड़ा निर्देश दिया गया है. बाहर के प्रदेशों से आने वाले यात्रियों से वैक्सीन की दोनों डोज चेक करना है और कोविड जांच टेस्ट करवाना है. पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मुंबई से पहुंची ट्रेन सैकड़ों की संख्या में पटना जंक्शन पर यात्री उतरे लेकिन उनका कोविड-19 जांच नहीं हो पाया. सरकार के दिशा निर्देश के बाद पटना जंक्शन पर को कोविड जांच के लिए एक काउंटर बनाया गया है लेकिन वहां लोगों का कोरोना जांच नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी की पत्नी रचेल की नजर में नीतीश हैं 'कटप्पा', जिस पर फायर रहते हैं तेज प्रताप, वह भी करता है फॉलो
राज्य में इन दिनों नए वेरिएंट का मामला बढ़ा है और कई लोग संक्रमित भी पाए गए हैं. लेकिन पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच की व्यवस्था सिर्फ गेट नंबर 3 के पास में किया गया है. पटना जंक्शन पर मुंबई के साथ-साथ गुजरात दिल्ली और कई राज्यों से अधिकतर यात्री पहुंचते हैं. मुंबई से आने वाले ट्रेन के यात्रियों की कोविड-19 जांच नहीं करना कहीं ना कहीं बिहार पर भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश कुमार से मिला झारखंड JDU का प्रतिनिधिमंडल, संगठन की मजबूती पर हुई बात
देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के रूप में नया वेरिएंट एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. पटना जंक्शन पर प्रतिदिन कई राज्यों से दर्जनों ट्रेन पहुंच रही है. इन ट्रेनों से मुंबई से हजारों रेल यात्री रोजाना बिहार आ रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के बावजूद रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन पर सिर्फ खानापूर्ति के लिए कोविड-19 जांच काउंटर लगाया गया है.