पटना:जदयू के मुख्य प्रवक्तानीरज कुमार (JDU Chief Spokesperson Neeraj Kumar) ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) पर तंज कसते हुए कहा है कि आपकी तो औकात विस्मयकारी है. स्वाभाविक है बड़ी औकात है. आपकी संपत्ति की औकात तो बेमिसाल है. मुकदमे की औकात भी बेमिसाल और ऐसे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो खुद तो चुनाव लड़ नहीं सकते परिवार के लोग जो नेतृत्व में हैं, 420 के आरोपी हैं. स्वाभाविक है यह औकात बड़े होने का पर्याय है. मौका मिला तो दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यकों के नरसंहार का पर्याय बनें.
ये भी पढ़ें-लालू यादव ने कहा- 'मैं तीन चुनाव में चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया'
उन्होंने लालू यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि- 'दलित और पिछड़ा, अति पिछड़ा सम्मान की जिंदगी जी रहे हैं तो सीएम नीतीश कुमार की कार्यशैली के कारण. बिहार के लोगों को न्याय के साथ विकास मंजूर है. और आप का मुकाबला बेमिसाल से है. क्योंकि आप पर संपत्ति सृजन के श्रृंखला का गंभीर आरोप है.' -नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू