पटना: बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. मंत्री ने बुधवार रात तेजस्वी और तेजप्रताप के धरने को आड़े हाथों लिया. नीरज कुमार ने कहा कि दोनों भाइयों को कानून और संविधान की जानकारी नहीं है.
'पारिवारिक अनुकंपा की बुनियाद पर राजनीति में आए'
मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव पारिवारिक अनुकंपा की बुनियाद पर राजनीति में आए है. उन्हें किसी भी तरह की संवैधानिक और कानूनी जानकारी नहीं है. हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत कार्रवाई की गयी.
तेजस्वी यादव पर तंज
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि भले ही पिता लालू यादव ने आपको मनोनीत किया हैं पर आप राज्य के संवैधानिक पद पर काबिज है. इसीलिए जनता की अपेक्षा होती है कि अपनी भूमिका का निर्वहण करते वक्त नेता प्रतिपक्ष को संविधान, न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका का ज्ञान हो.
नीरज कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री, बिहार सरकार
बीती रात तेजस्वी का धरना
बता दें कि लंबे वक्त तक राजनीति से दूर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना लौटने के बाद से अपनी सक्रियता तेज कर दी है. तेज अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर बीती रात पटना रेलवे स्टेशन के पास धरना दिया था.