बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'जातीय जनगणना को लेकर नेता प्रतिपक्ष को क्यों है जल्दबाजी, क्या फिर बिहार से बाहर जाने की है तैयारी' - etv bihar

सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद (Tejashwi Met Nitish Kumar) तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना होने वाली है. इस पर जेडीयू ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा है. जेडीयू नेता नीरज कुमार (Neeraj Kumar attack on Tejashwi) ने कहा कि 'नेता प्रतिपक्ष इतनी जल्दबाजी में क्यों हैं. क्या, नेता प्रतिपक्ष 3 नवंबर के बाद फिर से बिहार से बाहर जाने की तैयारी में हैं.'

नीरज कुमार का तेजस्वी पर हमला
नीरज कुमार का तेजस्वी पर हमला

By

Published : Dec 2, 2021, 10:18 PM IST

पटना:एक तरफ मुख्यमंत्री से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने दावा किया है कि बहुत जल्द सर्वदलीय बैठक होने वाली है, जिसमें राज्य स्तर जातीय जनगणना (State Level Caste Census) पर कराने पर विचार होगा. इधर, जदयू ने इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा (JDU attacked Tejashwi Yadav) है.

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर तेजस्वी की नीतीश से मांग, 'इसी सत्र में निर्णय ले बिहार सरकार'

जदयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census In Bihar) को लेकर प्रधानमंत्री से भी हम लोगों ने तेजस्वी यादव की मुलाकात करा दी. लेकिन, नेता प्रतिपक्ष अब किस बात को लेकर इतनी जल्दी में हैं. क्या फिर से उनको बिहार से बाहर जाना है. जदयू नेता ने कहा कि बिहार में ना तो कोरोना है और ना ही जलजमाव की स्थिति है फिर क्यों नेता प्रतिपक्ष इतनी जल्दबाजी में हैं.

देखें रिपोर्ट

''तेजस्वी यादव जातीय जनगणना का क्रेडिट लेने की जल्दबाजी में हैं. लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से किसने कराई. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सरकार ने भी अपना मंतव्य स्पष्ट कर दिया है और इसे लेकर चर्चा भी हो चुकी है, तो फिर किस बात की जल्दबाजी है. क्या, नेता प्रतिपक्ष 3 नवंबर के बाद फिर से बिहार से बाहर जाने की तैयारी में हैं.''-नीरज कुमार, पूर्व मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी यादव- 'बिहार में होने जा रही है जातिगत जनगणना'

बता दें कि आज नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम ने दो-चार दिनों में सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा. सर्वदलीय बैठक में चर्चा होगी कि 2 बार विधानसभा से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. राज्य सरकार अब इसे अपने खर्च पर कराए, इसके लिए हमने सीएम से अनुरोध किया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details