बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मसौढ़ी: लखनौर में नीरा उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन, 20 नये लोगों को मिला लाइसेंस - NEERA PRODUCTION CENTER

पटना के मसौढ़ी में नीरा उत्पादन केन्द्र (Neera Production Center in Masaurhi) का उद्घाटन किया गया. इस अवसर जीविका से जुड़े पदाधिकारियों ने जीविका के फायदे के बारे में बताया. पढ़ें पूरी खबर..

नीरा उत्पादन केन्द्र
नीरा उत्पादन केन्द्र

By

Published : Apr 28, 2022, 10:10 PM IST

पटनाःराजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के लखनौर नीरा उत्पादन क्लस्टर सेंटर गुरुवार से शुरू (Neera Production center in lakhanaur) हो गया है. नीरा संग्रह और उत्पादन सेंटर का जीविका के सहयोग से तैयार किया गया है. मसौढ़ी प्रखंड में कुल 69 लोगों के पास नीरा उत्पादन का लाइसेंस है. 36 लोग लाइसेंस रिनुअल करने के लिए आवेदन कर चुके हैं. वहीं उद्घाटन के अवसर पर 20 नये लोगों को लाइसेंस दिया गया.

पढ़ें-मसौढ़ी: दौलतपुर पंचायत में नीरा उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन, मिलेगा गरीबों को रोजगार का जरिया

नीरा लू से बचाता हैःमसौढ़ी की जीविका समन्वयक श्वेता रानी ने बताया कि नीरा सेहतमंद ड्रिंक है. खासकर महिलाओं के लिए यह बहुत ही उपयोगी है. यह शरीर में कई तरह की रोग निरोधी क्षमताओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ एनर्जी देने का काम करता है. इसके सेवन से यूरिन में संक्रमण आदि की समस्याएं नहीं होती है. श्वेता रानी ने बताया कि गर्मी में नीरा लू से बचाव के लिए बहुत ही फायदेमंद है.



कई लोग थे उपस्थितः लखनौर नीरा क्लस्टर सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर मसौढ़ी के जिला परिषद सदस्य उपेंद्र बिंद, मसौढ़ी प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन, मसौढ़ी प्रखंड परियोजना पदाधिकारी देवदत, जिविका समन्वयक श्वेता रानी, नीरा उत्पादन जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं और कई स्थानीय लोग मौके पर मौजूद थे.

100 से अधिक बीमारियों का हलःआपको बता दें कि नीरा का सेवन करने से कमजोरी की समस्या भी दूर होती है. इसके साथ-साथ पेट से जुड़ी बीमारियों को दूर करने के लिए नीरा का सेवन फायदेमंद माना जाता है. एनीमिया, कब्ज, जॉन्डिस, दमा और टीबी जैसी बीमारी में नीरा का सेवन फायदेमंद माना जाता है. जो लोग अपना वजन बढ़ाने के उपाय ढूंढ रहे हैं उनके लिए भी नीरा का सेवन करना अच्छा होगा. बताया जाता है कि नीरा में 100 से अधिक बीमारियों का हल है.

'नीरा' स्वास्थ्य के लिए रामबाण: नीरा में मुख्य रूप से 84.72 प्रतिशत जल रहता है, जबकि कार्बोहाइड्रेट 14.35 प्रतिशत, प्रोटीन 0.10 प्रतिशत, वसा 0.17 प्रतिशत, मिनरल 0.66 प्रतिशत होता है. . मिनरल्स में कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, सोडियम और फॉस्फोरस की प्रचुर मात्रा में मिलती है. साथ ही विटामिन सी और विटामिन बी कॉम्पलेक्स भी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है. यानि 100 ml नीरा से 110 कैलोरी मिलती है. नीरा न तो अम्लीय है और न ही क्षारीय होती है, ये पानी से थोड़ी ही भारी होती है. सुबह-सुबह नीरा का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.

चिकित्सक की मानें तो सूर्योदय के पहले ताड़ या खजूर से उतरने वाली ताड़ी में नीरा के बराबर पौष्टिक होता है. नीरा के सेवन से कई तरह के फायदे हैं. बिहार के फिजीशियन डॉक्टर आशीष कुमार ने कहा कि इसमें 25 प्रकार के पोषक तत्व होते हैं. नीरा शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है.

पढ़ें- दरभंगा में जल्द शुरू होगी नीरा की बिक्री, सर्वे के बाद दिया जाएगा लाइसेंस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details