बिहार

bihar

ETV Bharat / city

खुदकुशी के लिए गंगा में लगाई छलांग, NDRF की टीम ने तुरंत बचाई जान - पटना न्यूज

राजधानी पटना में एक युवक ने खुदकुशी की कोशिश की. महात्मा गांधी सेतु से युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. गंगा की तेज धार में युवक बह रहा था. तभी वहां तैनात NDRF की टीम ने देख उसकी हरकतों के देखकर भांप लिया था...

ndrf की टीम ने युवक की बचाई जान
ndrf की टीम ने युवक की बचाई जान

By

Published : Nov 11, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 9:36 AM IST

पटना: राजधानी पटना के गांधी सेतु से एक युवक ने कूदकर जान देने की कोशिश की. NDRF की टीम गाय घाट (Gay Ghaat in Gaya) पर छठ पूजा के लिए तैनात थी (Chhath Ghat). युवक ने जैसे ही छलांग लगाई पेट्रोलिंग पार्टी की नजर डूबते युवक पर पड़ गई. NDRF की टीम ने तुरंत ही युवक को बचा लिया. खुदकुशी करने वाले युवक का नाम इरफान अंसारी है. एनडीआरएफ की टीम ने एम्‍बुलेंस के द्वारा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में उसे भर्ती करा दिया है.

ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2021: उत्तरायणी गंगा की तट पर छठ व्रतियों की भीड़, उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य

दरअसल, आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट गंगा नदी पर एनडीआरएफ की टीम छठ पूजा के दौरान रेस्क्यू बोट के साथ तैनात थी. उसी दौरान अचानक एक युवक ने गांधी सेतु पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दिया. एनडीआरएफ की टीम उसी वक्त अपने बोट से पेट्रोलिंग कर रही थी.

ये भी पढ़ें-फल्गु नदी के किनारे उमड़ा जनसैलाब, उदयीमान सूर्य अर्घ्य देकर लौटे श्रद्धालु

बोट पर मौजूद सहायक उप निरीक्षक सतबीर और आरक्षक श्रीकांत की नजर गंगा नदी में कूदे हुए युवक पर पड़ी. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोट को उस व्यक्ति की दिशा में ले गए और कांस्टेबल श्रीकांत ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरंत गहरे पानी में छलांग लगाकर डूब रहे युवक को बचा लिया.

एनडीआरएफ बोट से युवक को भद्रघाट ले गए. वहां मौजूद एनडीआरएफ की मेडिकल टीम ने उसे तुरंत चिकित्‍सा देकर उसके पेट से पानी को निकाला तथा जांच के उपरांत युवक का स्‍वास्‍थ्‍य सही पाया.

ये भी पढ़ें-तस्वीरों में देखिए छठ पूजा का अद्भुत नजारा

एनडीआरएफ की टीम ने एम्‍बुलेंस के द्वारा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती करा दिया है. एनडीआरएफ टीम ने अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन करते हुए गंगा नदी में डूब रहे एक व्‍यक्ति को मरने से बचा लिया.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में विदेशी और मुस्लिम महिला समेत 200 बंदियों ने किया छठ

ये भी पढ़ें-अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने भरी कोसी, जताया छठी मां का आभार

Last Updated : Nov 11, 2021, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details