बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोरोना से लड़ने में NDRF भी जुटा, आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन की कर रहा मदद - NDRF

कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन से कुशल तालमेल के साथ काम कर रही है.

ndrf-playing-its-role-in-fighting-corona-virus
ndrf-playing-its-role-in-fighting-corona-virus

By

Published : Apr 21, 2020, 7:52 PM IST

Updated : May 24, 2020, 6:36 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के कारण सभी कामकाज ठप हैं. ऐसे में काफी संख्या में दूसरे प्रदेशों में फंसे लोग और रोजाना मजदूरी करके कमाने-खाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एनडीआरएफ ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
बक्सर, नालंदा, सिवान, बेगूसराय, मुंगेर, गया, नवादा और राजधानी पटना में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के बचावकर्मी राज्य और जिला प्रशासन साथ ही मेडिकल टीमों के साथ लगातार काम कर रही है.

सैनिटाइजेशन के काम में लगा NDRF का कर्मी

एनडीआरएफ कर्मी भूखों के लिए बने मसीहा
एनडीआरएफ के कार्मिकों ने झोपड़ी में रहनेवाले जरूरतमंद लोगों के बीच खाना वितरण किया. कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए बक्सर के डुमरांव प्रखंड अंतर्गत नया भोजपुर में पिछले शुक्रवार से एनडीआरएफ के कार्मिक जिला प्रशासन और मेडिकल टीम की स्थानीय लोगों के डोर टू डोर स्क्रीनिंग में मदद कर रही है. नवादा में भी एनडीआरएफ की टीम ने शहर में सैनिटाइजेशन का काम किया.

कोविड-19 से निपटने के लिए कई काम कर रहा है एनडीआरएफ
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन से कुशल तालमेल के साथ काम कर रही है. मौजूदा कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड-19 की जैविक आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ कई काम कर रहा है जिसमें जागरूकता कार्यक्रम, 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल घोल से एरिया सेनिटाइजेशन, कोरोना पीड़ित या संदिग्ध व्यक्ति की स्क्रीनिंग और शिफ्ट करने में जिला प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद, जिला क्विक मेडिकल रेस्पॉन्स टीमों और पुलिस-प्रशासन और एनसीसी को प्रशिक्षण शामिल है.

Last Updated : May 24, 2020, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details