पटना:तारापुर विधानसभा सीट (Tarapur Assembly seat) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) के लिए जदयू (JDU) ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया हैं. कोरोना काल (Corona Pandemic) में मेवालाल चौधरी (Mevalal Choudhary) के निधन से तारापुर विधानसभा सीट खाली हुई थी. जदयू ने राजीव कुमार को उम्मीदवार बनाया है. अपने प्रत्याशी के नामांकन के मौके पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा उपचुनाव: 2 सीटों पर आज से नामांकन, जानें यहां का समीकरण
तारापुर विधानसभा सीट को जदयू हर हाल में बचाना चाहेगी क्योंकि इस पर लंबे समय से जदयू का कब्जा रहा है. जदयू ने उपचुनाव में राजीव कुमार को उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी. मेवालाल चौधरी को नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री बनाया था लेकिन आरोपों के चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.
तारापुर विधानसभा सीट के लिए राजद ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. राजद (RJD) ने अरुण शाह पर दांव लगाया है. जदयू के राजीव कुमार जहां कोइरी जाति से आते हैं वही अरुण शाह बनिया समुदाय से हैं. इस सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू और राजद प्रत्याशी के बीच है. एनडीए के नेता अपने घटक दलों में एकजुटता का दावा करते हुए इस सीट पर कब्जा रखने को लेकर आश्वस्त हैं. वहीं, राजद और कांग्रेस में इस सीट पर दावेदारी को लेकर ठन गयी है.