पटना: बिहार विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वस्थान और तारापुर में उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए प्रचार अब गति पकड़ने लगा है. एनडीए की ओर से बिहार के सभी दिग्गज आज से चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 25 और 26 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) में चुनावी सभा के लिए हेलीकॉप्टर से पटना से रवाना हो गए हैं. सीएम पहले कुशेश्वरस्थान के धुबौलिया में सभा करेंगे. वहीं तारापुर के गाजीपुर में भी रैली को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप की राबड़ी आवास में NO ENTRY, बोले- 'मुझे अंदर जाने का परमिशन नहीं है, यहीं से लौट रहे हैं'
मुख्यमंत्री बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और लोजपा (आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) के साथ दो सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, 26 अक्टूबर को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के साथ वे तीन सभाओं को संबोधित करेंगे. 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कुशेश्वरस्थान खेल मैदान धबोलिया में 11:45 बजे जनसभा करेंगे.
वहीं, मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में ईदगाह मैदान गाजीपुर में 1:45 पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोनों स्थानों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पहले से वहां मोर्चा संभाले हुए हैं.