बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: महागठबंधन की ओर से बुधवार को होने वाले महाधरना को NDA ने बताया रस्म अदायगी - VIP

तमाम अटकलों के बीच अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए महागठबंधन नेता महाधरना का आयोजन कर रहे हैं. इसमें आरजेडी, कांग्रेस, रालोसपा, हम, वीआईपी और वाम दलों के नेता शामिल होंगे.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 12, 2019, 7:55 PM IST

पटना: केंद्र और बिहार सरकार की विफलताओं के खिलाफ महागठबंधन के नेता एकजुटता प्रदर्शन के लिए बुधवार को महाधरना का आयोजन कर रहे हैं. इस महाधरना को एनडीए ने फ्लॉप शो करार दिया है.

महाधरना पर एनडीए ने उठाया सवाल
एनडीए नेताओं ने महागठबंधन की ओर से होने वाले बुधवार के धरना को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि इस महाधरना के बहाने कुछ नेता अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं. महागठबंधन का अस्तित्व ही नहीं है. कांग्रेस कभी उपेंद्र कुशवाहा को प्रमोट करती है तो कभी तेजस्वी यादव को आगे करती है. महागठबंधन में बिखराव साफ नजर आता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिखराव की ओर महागठबंधन'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि महागठबंधन बिखराव की ओर है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कांग्रेस के तीन कार्यकारी अध्यक्षों ने महाधरना के खिलाफ बयान दिया है. आरजेडी का रवैया ढुलमुल है. महागठबंधन के कुछ नेता सिर्फ विरोध की रस्म अदायगी करना चाहते हैं जिससे उन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है.

सरकार को घेरने की तैयारी
बता दें कि तमाम अटकलों के बीच अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए महागठबंधन नेता महाधरना का आयोजन कर रहे हैं. इसमें आरजेडी, कांग्रेस, रालोसपा, हम, वीआईपी और वाम दलों के नेता शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details