पटना :मानसून सत्र (Monsoon Session) को लेकर एनडीए विधानमंडल दल की बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को छोड़ एनडीए के बाकी तीनों घटक दल के विधायक और विधान पार्षद बैठक में मौजूद थे. सभी मंत्री भी बैठक में शामिल थे. मानसून सत्र को लेकर एनडीए की रणनीति इस बैठक में तय हुई.
ये भी पढ़ें- हेलमेट लगाकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, कहा- सदन से नहीं साहब... कुटाई से लगता है डर
बता दें कि, बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 30 जुलाई तक चलेगा. मानसून सत्र को लेकर विपक्ष की रणनीति का जवाब देने के लिए एनडीए ने यह बैठक बुलाई थी. कोरोना के कारण इस बार बैठक विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बुलाई गई. बिहार विधानसभा में बीजेपी के 74, जदयू के 43, हम के चार और वीआईपी के 4 विधायक हैं. बता दें कि एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने जदयू को समर्थन दिया है. यानी कुल 126 विधायक एनडीए पाले में है.