पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र ( Winter session of Bihar Legislature ) आज से शुरू हो गया है. सत्र को लेकर एनडीए की रणनीति के लिए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए विधायक दल की बैठक ( NDA Legislature Party Meeting ) हुई. बैठक में एनडीए के सभी घटक दल के नेता शामिल हुए.
बिहार एनडीए की बैठक में विधायकों ने वेतन भत्ता बढ़ाने की मांग ( MLA Demand Increase Salary Allowances ) भी की. वहीं शराबबंदी को लेकर सभी ने हाथ उठाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ संकल्प भी लिया. मुख्यमंत्री ने विधायकों और विधान पार्षदों को अपने-अपने सदन में सदन की कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया. साथ ही शराबबंदी को लेकर किसी भी तरह की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री आवास में करने के लिए भी कहा.
ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- बिहार के डबल इंजन सरकार में एक इंजन खराब
बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें सभी विधायक और विधान पार्षद शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जदयू विधायक संजीव कुमार ने कहा कि सत्र को लेकर रणनीति बनी है बैठक में विधायकों ने डीजल पेट्रोल की कीमत बढ़ने के कारण वेतन और भत्ता बढ़ाने की मांग भी की है तो वही शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को अधिकार दिया है सीधे मुख्यमंत्री आवास में शिकायत कर सकते हैं और मुख्यमंत्री आवास से ही सीधी कार्रवाई होगी