बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BJP और JDU के सभी पांचों MLC उम्मीदवार 25 जून को करेंगे नॉमिनेशन

जेडीयू के 3 और बीजेपी के 2 विधान पार्षद उम्मीदवार 25 जून को नॉमिनेशन करेंगे. इस दौरान जेडीयू और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

patna
patna

By

Published : Jun 24, 2020, 4:46 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद के लिए बीजेपी ने भी अपने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. संजय मयूख को पार्टी ने एक बार फिर से मौका दिया है. वहीं, सम्राट चौधरी को भी पार्टी ने इस बार विधान परिषद भेजने का फैसला लिया है. बिहार विधानसभा में मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 25 जून को दोनों उम्मीदवार नॉमिनेशन करेंगे.

लंबे इंतजार के बाद सम्राट चौधरी को मिला मौका
बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने कहा मुख्य सचेतक होने के कारण मुझे नॉमिनेशन का कागजात तैयार करना होगा. बीजेपी के दोनों उम्मीदवार के बारे में अरुण सिन्हा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसकी अधिकृत जानकारी दी है. बीजेपी में ऐसे कई दावेदार थे, लेकिन संजय मयूख के नाम की काफी चर्चा थी और पार्टी ने एक बार फिर से उनपर विश्वास किया है.

बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा से खास बातचीत

वहीं, सम्राट चौधरी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और इस बार पार्टी ने उन्हें मौका भी दिया है. सम्राट चौधरी पहले आरजेडी में थे, फिर जेडीयू में शामिल हुए और मांझी जब अलग हुए तो उनके साथ चले गए. मांझी की सरकार जाने के बाद सम्राट चौधरी बीजेपी में शामिल हो गए.

25 जून को करेंगे नॉमिनेशन
बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव होना है. जेडीयू ने भी अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 23 जून को ही कर दी थी. जेडीयू ने गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी को उम्मीदवार बनाया है. 25 जून को जेडीयू के उम्मीदवार भी नॉमिनेशन करेंगे. जेडीयू और बीजेपी के उम्मीदवार के नॉमिनेशन के समय दोनों पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. वहीं, आरजेडी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है और आरजेडी के उम्मीदवारों ने बुधवार को नॉमिनेशन भी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details