पटना: हाजीपुर गोलीकांड को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है और सुशासन पर सवाल खड़े किए हैं. एनडीए नेताओं ने भी घटना की कड़ी निंदा की है. पूरे मामले में सरकार पर चौतरफा हमला हो रहा है. जेल के अंदर घुसकर अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी.
हाजीपुर गोलीकांड पर चौतरफा घिरी सरकार, दे रही जांच का भरोसा - bjp
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हाजीपुर गोलीकांड की घटना बेहद संवेदनशील मामला है और प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि जेल के अंदर कैसे हथियार गए इसकी जांच होनी चाहिए. यह पूरा मामला बेहद गंभीर है.
![हाजीपुर गोलीकांड पर चौतरफा घिरी सरकार, दे रही जांच का भरोसा nda leaders statement on hajipur firing case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5592701-thumbnail-3x2-img.jpg)
'गोलीकांड की होगी उच्चस्तरीय जांच'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हाजीपुर की घटना बेहद संवेदनशील है. जिस तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, उसे लेकर सरकार चिंतित है. प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
'जेल के अंदर हथियार पहुंचना चिंताजनक'
बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि जेल के अंदर कैसे हथियार गए इसकी जांच होनी चाहिए. यह पूरा मामला बेहद गंभीर है. हालांकि विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि उन्हें अपना जंगलराज याद है और बार-बार उन्हें वो वक्त याद आता है. जनता समझदार है, उसे पता है कि इस सरकार में कोई भी अपराधी बच नहीं सकता.