नई दिल्ली/पटना:बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. गुरुवार से पहले चरण का नामांकन भी शुरू हो जाएगा. लेकिन अब तक सीट बंटवारे को लेकर कुछ भी साफ नहीं है. ऐसे में सीट शेयरिंग पर चर्चा के लिए बुधवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक हो रही है. जानकारी के मुताबिक बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक होनी है.
बैठक 2 बजे बीजेपी मुख्यालय में होगी. जहां चुनावी रणनीति, सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा होगी. उसके बाद शाम में बीजेपी के प्रमुख नेता और जेपी नड्डा जदयू के प्रमुख नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक करेंगे. इस बैठक में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान को भी बुलाया गया है.
जेडीयू की ओर से ये होंगे शामिल
इस बैठक में जदयू के तरफ से बिहार जदयू अध्यक्ष व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद ललन सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी मौजूद रहेंगे. इस बैठक के बाद सीटों बंटवारे का ऐलान हो सकता है. लोजपा एनडीए में रखकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी या बाहर होकर इस पर लोजपा आज निर्णय लेगी.
बीजेपी का लोजपा को ऑफर
बता दें कि बीजेपी की तरफ से लोजपा को 27 विधानसभा और दो विधान परिषद की सीटों का ऑफर किया गया है. चिराग आज अपने पत्ते खोल सकते हैं कि उन्हें यह ऑफर स्वीकार है या नहीं. अगर उनको ये ऑफर पसंद नहीं आया तो लोजपा बिहार एनडीए से अलग होकर विधानसभा की 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी. बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 10 नवंबर को नतीजे आयेंगे.