बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर घमासान, जानिए क्या है RJD और JDU का मधेपुरा कनेक्शन? - bihar news

पप्पू यादव की गिरफ्तारी मामले में बिहार की सियासत गरमा गई है. एक तरफ जहां इसे सरकार की साजिश बतायी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से जोड़कर भी देखा जा रहा है. जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि पप्पू यादव पर लगे दाग धूल नहीं सकते हैं.

PAPPU
PAPPU

By

Published : May 13, 2021, 6:02 PM IST

पटनाःपप्पू यादवकी एक पुराने मामले में गिरफ्तारी के बाद बिहार में आरजेडी और जदयू के बीच सियासत तेज हो गई है. पप्पू यादव की गिरफ्तारी की जहां एनडीए के सहयोगी दल जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी जैसे नेताओं ने निंदा की है, वहीं आरजेडी के तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे नीतीश सरकार की साजिश तक बताया गया. मधेपुरा के आरजेडी विधायक ने तो यहां तक कहा कि आरजेडी के वोटर्स में कन्फ्यूजन पैदा करने के लिए पप्पू यादव की गिरफ्तारी सरकार ने करायी है और यह सुशासन बाबू का नाटक है. वहीं जदयू ने इसपर पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि पप्पू यादव पर जो दाग है, वह धूल नहीं सकता है. वहीं आरजेडी के मधेपुरा से विधायक चंद्रशेखर ने पप्पू यादव की बीजेपी और जदयू से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपनी गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. चुनाव लड़ने के लिए किस प्रकार से उन्होंने पप्पू यादव की मदद ली थी.

निखिल मंडल द्वारा जारी की गई तस्वीर

इसे भी पढ़ेंःऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमित बेटे की मौत के बाद पिता की चित्कार, रूह कांप उठेगी…

क्यों तेज हुई सियासत?
पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी से बिहार में सियासत तेज है. कोरोना के समय जिस प्रकार से पप्पू यादव ने लोगों को मदद पहुंचाई. साथ ही राजीव प्रताप रूडी के सांसदनिधि फंड से खरीदे गए एंबुलेंस का मामला उजागर किया. इसके साथ ही शहाबुद्दीन के बेटे से मुलाकात से भी जोड़कर इस गिरफ्तारी को जोड़कर देखा जा रहा है. आरजेडी के मधेपुरा से विधायक चंद्रशेखर ने लॉकडाउन के बीच पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सियासत तेज कर दी है. चंद्रशेखर ने सीधा आरोप नीतीश कुमार पर लगाया कि साजिश के तहत पप्पू यादव की गिरफ्तारी करवाई गई है. निखिल मंडल ने न सिर्फ हमला बोला है, बल्कि एक तस्वीर जारी करते हुए जदयू और पप्पू यादव के मामले के बीच कोई तालमेल नहीं होने का दावा किया है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंःपटना HC के निर्देश के बाद काम पर लौटे संविदा स्वास्थ्य कर्मी, मांगों पर विचार करने का मिला आश्वासन

क्या है मधेपुरा की सियासी स्टोरी?
मधेपुरा से इस बार पप्पू यादव, निखिल मंडल और चंद्रशेखर चुनाव लड़े थे. आरजेडी के टिकट पर चंद्रशेखर को इस बार सफलता भी मिली. निखिल मंडल का यहां तक कहना है कि यदि पप्पू यादव वोट नहीं काटते तो उनकी जीत पक्की थी. ऐसे में आरजेडी नेताओं का आरोप पूरी तरह बकवास है, और केवल यादव वोट के लिए ही यह सब कुछ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details