बिहार

bihar

ETV Bharat / city

12 बीएड कॉलेजों पर NCTE की गिरी गाज, 2019-20 के लिए B.Ed कोर्स की मान्यता की गई रद्द

NCTE ने राज्य भर के 12 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है. नियमित शिक्षकों की कमी से मान्यता रद्द की गई है.

By

Published : Apr 1, 2019, 9:41 AM IST

बीएड कॉलेज

पटना: राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद ने राजधानी के विभिन्न कॉलेजों के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन सहित राज्य भर के 12 बीएड कॉलेजों की मान्यता सत्र 2019-20 के लिए रद्द कर दी है. B.Ed कोर्स की मान्यता रद्द करने की प्रोसिडिंग इनसीटीई भुवनेश्वर जोन ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है.

नियमित शिक्षकों की कमी से रद्द हुई मान्यता
मान्यता रद्द होने वाले 12 कॉलेजों में से चार सरकारी कॉलेज हैं. इनमें पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विद्यालय एवं विश्वविद्यालय के कॉलेज शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन कॉलेजों की मान्यता नियमित शिक्षकों के नहीं रहने के कारण रद्द कर दी गई है.

नोटिस का नहीं दिया जवाब
संबंधित कॉलेजों से प्रावधान के अनुसार शिक्षक एवं सुविधाओं की सूची मांगी गई थी जिसमें पटना विमेंस कॉलेज सहित दूसरे कॉलेजों ने नोटिस का जवाब ही नहीं दिया, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

संवाददाता शशि तुलस्यान की रिपोर्ट

रद्द की गई कॉलेजों की सूची

⦁ डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन पटना विमेंस कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय
⦁ एम कॉलेज गया, विवियन कॉलेज नरहन विभूतिपुर रोसरा समस्तीपुर,( प्राइवेट कॉलेज)
⦁ मैत्रेई कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट जरुआ हाजीपुर वैशाली, रघु सरोज वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट थाना रोड जहानाबाद
⦁ जमुई B.Ed कॉलेज जमुई
⦁ हरिनारायण सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन
⦁ सासाराम अल्लामा इकबाल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज रोड बालापुर बेलागंज गया
⦁ लक्ष्मी नारायण कॉलेज भागलपुर
⦁ रहमानी B.Ed कॉलेज पटना रोड मुंगेर, प्राइवेट कॉलेज
⦁ बिहार कॉलेज ऑफ एजुकेशन प्राइवेट कॉलेज नालंदा
⦁ महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राइवेट कॉलेज
⦁ गवर्नमेंट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज छपरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details