पटना:बिहार एसटीएस की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने लखीसराय जिला के वांछित नक्सली राजन कोड़ा को गिरफ्तार (Naxali Rajan Koda Arrested) कर लिया है. नक्सली राजन कोड़ा कमली कोडा का बेटा है और वो थाना चांदन जिला लखीसराय चानन थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. वांछित नक्सली राजन कोड़ा के खिलाफ 4 अक्टूबर 2020 में यूपीए एक्ट के तहत लखीसराय के चानन थाना में मामला दर्ज हुआ था. इसके अलावा पीरी बाजार थाना सहित कई थानों में इसके खिलाफ मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड कुख्यात नक्सली शिव शंकर रजक उर्फ बाबा की हुई मौत
वांटेड नक्सली गिरफ्तार:एसटीएफ के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार कई दिनों से छापेमारी चलाई जा रही थी. अंततः आज गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय थाना क्षेत्र से इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है. दरअसल, एसटीएफ के द्वारा लगातार फरार नक्सली और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसके खिलाफ भी लगातार कई दिनों से छापेमारी अभियान चलाई जा रही थी.