बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कई जिलों में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, प्रशासन ने दिलाई मतदान की शपथ - जहानाबाद में की गई मतदान की अपील

राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है. विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था.

national voters day
राष्ट्रीय मतदाता दिवस

By

Published : Jan 25, 2020, 8:45 PM IST

बिहार:प्रदेश केकई जिलों मेंशनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें जिले के कई अधिकारियों के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया.

गोपालगंज में निकाली गई साइकिल रैली
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गोपालगंज में साइकिल रैली निकाली गई. इसमें जिले के कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान अनुमंडल परिसर में 18 वर्ष की आयु पूरी कर मतदाता बने युवाओं को एसडीओ की ओर से मतदाता पहचान पत्र दिया गया. युवाओं को मतदान के प्रति जागरुक कर मतदान करने की शपथ दिलाई गई. यहां जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.

पेश है रिपोर्ट

सारण में दिलाई गई मतदान करने की शपथ
दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सारण के राजेंद्र स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों सहित कई स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों ने हिस्सा लिया. वही, इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई.

कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूली बच्चे

पूर्णिया में प्रस्तुतियों के जरिए दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश
पूर्णिया में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के कला भवन परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. यहां लोकगीतों की धुन में पिरोई गई प्रस्तुतियों के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया गया. वहीं, मुख्य मंच से डीएम राहुल कुमार ने उपस्थित लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया को स्वस्थ बनाने की शपथ दिलाई. इस दौरान निर्वाचन कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टाफ और नए मतदाता डीएम के हाथों सम्मानित किए गए. कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद रहे.

मतदान करने की शपथ लेते लोग

रोहतास में जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ
रोहतास में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मल्टीपरपज हॉल में समारोह का आयोजन किया गया. इस मतदाता दिवस समारोह में रोहतास जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने आम लोगों को मतदाता दिवस के मौके पर मतदान करने की शपथ भी दिलाई. इस दौरान जिलाधिकारी पंकज दीक्षित के अलावा एसपी सत्यवीर सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे.

महिला को वोटर आईडी सौंपते अधिकारी

जहानाबाद में की गई मतदान की अपील
जहानाबाद के टाउन हॉल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. यहां स्थानीय लोगों के साथ स्कूल बच्चे भी शामिल हुए. इस दौरान लोगों को मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान किए जाने की भी अपील की गई. वहीं, लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसपी मनीष सहित कई अधिकारी समेत कई लोग मौजूद रहे.

युवा मतदाता को वोटर आईडी सौंपते अधिकारी

समस्तीपुर में दिया गया ईपिक नंबर वाला पहचान पत्र
समस्तीपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त सहित पदाधिकारियों ने पहली बार वोटर बने कुछ मतदाताओं को ईपिक नंबर वाला पहचान पत्र दिया. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं समेत जिले के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मतदान के प्रति जागरुक कर मतदान करने की शपथ दिलाई गई.

कार्यक्रम में मौजूद एनसीसी कैडेट्स

गया में निकाली गई पैदल रैली
गया में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान समाहरणालय परिसर से नगर भवन बक्सर तक पैदल रैली निकाली गई. इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं और काफी लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने लोगों से भयमुक्त वातावरण में स्वच्छ निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details