पटना:बीजेपी बागी नेताओं से परेशान है, बड़ी संख्या में उनके नेता लोजपा खेमे में जा रहे हैं. बेटिकट हुए पार्टी नेता बगावत के मूड में है. उम्मीदवारी के लिए वे नेता लोजपा दफ्तर की दौड़ लगा रहे हैं. बीजेपी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है.
लगातार बढ़ रही बागी नेताओं की तादाद
बीजेपी में बागी नेताओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. सासाराम सीट जेडीयू कोटे में चली गई है और वहां से अशोक कुमार चुनाव लड़ेंगे. अशोक आरजेडी के विधायक थे और हाल ही में जेडीयू में शामिल हुए हैं. लेकिन, जवाहर प्रसाद वहां चार बार से विधायक थे. पिछली बार वे महागठबंधन की लहर में हार गए थे. इस बार लोजपा का सिंबल हासिल किया है और वे चुनाव लड़ने को तैयार हैं.