बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेटिकट हुए बागी नेताओं से BJP परेशान, मनाने को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभाली कमान - BIHAR ASSEMBLY ELECTIONS

एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद बीजेपी से बेटिकट हुए पार्टी नेता बगावत के मूड में है. चुनाव लड़ने के लिए इन नेताओं की पसंद लोजपा है. अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोर्चा संभाल लिया है.

JP Nadda
JP Nadda

By

Published : Oct 7, 2020, 1:18 PM IST

पटना:बीजेपी बागी नेताओं से परेशान है, बड़ी संख्या में उनके नेता लोजपा खेमे में जा रहे हैं. बेटिकट हुए पार्टी नेता बगावत के मूड में है. उम्मीदवारी के लिए वे नेता लोजपा दफ्तर की दौड़ लगा रहे हैं. बीजेपी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है.

लगातार बढ़ रही बागी नेताओं की तादाद
बीजेपी में बागी नेताओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. सासाराम सीट जेडीयू कोटे में चली गई है और वहां से अशोक कुमार चुनाव लड़ेंगे. अशोक आरजेडी के विधायक थे और हाल ही में जेडीयू में शामिल हुए हैं. लेकिन, जवाहर प्रसाद वहां चार बार से विधायक थे. पिछली बार वे महागठबंधन की लहर में हार गए थे. इस बार लोजपा का सिंबल हासिल किया है और वे चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

बगावत के मूड में रामेश्वर चौरसिया
इसी तरह नोखा विधानसभा सीट जेडीयू ने बीजेपी से ले ली है. वहां से रामेश्वर चौरसिया तीन बार चुनाव जीत चुके हैं, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार होते हैं. चौरसिया भी बगावत के मूड में हैं और उन्होंने भी लोजपा का सिंबल हासिल कर लिया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संभाली कमान
इन घटनाओं के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब डैमेज कंट्रोल के लिए उतर आए हैं. नड्डा ने मंगलवार को रामेश्वर चौरसिया से बात की है, और उन्हें दिल्ली तलब किया है. बागियों को मनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कमान संभाल ली है और तमाम नेताओं से एक-एक कर बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details