पटना: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court News) में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat in Patna) में विभिन्न प्रकार के मुकदमों की सुनवाई हुई और निपटारा किया गया. कंमपाउंडेबल अर्थात समझौता किये जाने वाले आपराधिक मामले से जुड़े एक केस की सुनवाई हुई. एनआई एक्ट की धारा 138 से जुड़े 15 मामलों पर सुनवाई हुई. जिसमें एक को निष्पादित किया गया.
ये भी पढ़ें: पटना में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 17 मिनट में 1 केस का हुआ निपटारा
एमवी एक्ट अर्थात वाहन से जुड़े 60 मामलों की सुनवाई हुई. इसमें से 10 को निष्पादित किया गया और 22,75,000 रुपये का सेटलमेंट किया गया. भुगतान, सेवानिवृत्ति भत्ता समेत अन्य भत्तों के मामलों से जुड़े सर्विस मैटर में 32 मुकदमों की सुनवाई की गई और 13 का निष्पादन किया गया. हाई कोर्ट व जिला अदालतों में लंबित राजस्व के 6 मुकदमों की सुनवाई हुई. इसमें से 5 मुकदमों का निष्पादन किया गया और 4,64,196.64 रुपये का सेटलमेंट किया गया.