पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में हो रही है. इस बैठक में तेजस्वी यादव सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. इस दौरान 10 दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होने वाले प्रस्ताव पर मुहर लगेगी.
लालू के निर्वाचन पर लगेगी मुहर
राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में मुख्य रूप से लालू यादव के पुन: निर्वाचन को लेकर मुहर लगेगी. साथ ही तेजस्वी यादव को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने को लेकर भी मोहर लगेगी. इसके साथ ही तमाम राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है. कार्यकारिणी बैठक के सभागार का नामकरण जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर किया गया है.
राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 10 दिसंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक
बता दें कि 10 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पार्टी के नवगठित राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. इस बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालू यादव की औपचारिक घोषणा की जाएगी और निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा. उसी दिन बापू सभागार में पार्टी का महाधिवेशन होगा, जिसमें वर्तमान राष्ट्रीय कार्यसमिति के स्वीकृत प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
बैठक को लेकर शहर में लगे बैनर देशभर से प्रतिनिधि हो रहे शामिल
पार्टी के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन के लिए पटना में देशभर से प्रतिनिधि जुटे हैं. पटना में होने वाले इस बैठक में केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.
यह भी देखें-राउर भाषा-राउर खबर, भोजपुरी में देखीं दिनभर के हाल