पटना: बिहार एक्यूप्रेशर योग कॉलेज की ओर से गुरुवार को 29 वां राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर सम्मेलन का (National Acupressure Conference In Patna) आयोजन किया गया. आयोजन में 16 राज्यों के करीब 400 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद (Deputy CM Tarakeswar Prasad) ने किया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिला और प्रखंडों में चिकित्सा और प्रशिक्षण शिविर लगाकर एक्यूप्रेशर को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है.
पढ़ें- 'जोड़ों का दर्द' विषय पर सेमिनार, एक्यूप्रेशर से असाध्य रोगों का खात्मा संभव- डॉ अजय
एक्यूप्रेशर कॉलेज खोले जायेंगेः विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद के सभापति डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि डॉ सर्वोदय प्रसाद गुप्त व डॉ अजय प्रकाश के देखरेख में हमारे यहां एक्यूप्रेशर सेवा जारी है, जो स्वागत योग्य है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राज्य में बिहार एक्यूप्रेशर कॉलेज खोलने की जरूरत पर बल दिया. वहीं डॉ अजय प्रकाश ने बिहार में एक्यूप्रेशर एक्ट बनाने की बात कही.