पटना:कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर, नर्स, नगर निगम कर्मचारी और पुलिस के जवान लगातार काम कर रहे हैं. बिहार सरकार ने पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है. जिसका हाल ही में सूबे के कई हिस्सों से विरोध स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की खबर भी आ चुकी है. मामले में बीजेपी मंत्री नंदकिशोर यादव ने हमलावरों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार इस तरह के कृत्य को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
कोरोना योद्धाओं पर हमले बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार- नंदकिशोर यादव - पटना
नंदकिशोर यादव ने कहा कि कोरोना योद्धाओं की जांच से लेकर इलाज तक में महत्वपूर्ण भूमिका है. ऐसे लोगों पर हमला सही नहीं है. उन्होंने लोगों से कोरोना योद्धाओं की मदद करने की अपील की.
'कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका'
पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि डॉक्टर, नर्स, नगर निगम कर्मचारी और पुलिस वाले दिन रात कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में हमारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. इन कोरोना योद्धाओं की जांच से लेकर इलाज तक में महत्वपूर्ण भूमिका है. ऐसे लोगों पर हमला सही नहीं है. साथ ही मौके पर उन्होंने लोगों से कोरोना योद्धाओं की मदद करने की अपील भी की.
सीएम ने भी कई बार की है अपील
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस मामले में लोगों से कई बार अपील कर चुके हैं. उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर और अन्य सभी लोगों के साथ दुर्व्यवहार ना करें. बता दें कि सीएम के अपील के बावजूद कई जगहों पर स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले और दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसके बाद डीजीपी ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हुई है.