बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नंदकिशोर यादव बोले- शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सरकार की प्राथमिकता, क्वालिटी को लेकर करेंगे बैठक - water quality report of patna

पथ-निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य की जनता को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करना सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है. इस ओर लगातार बेहतरी के उपाय किए जा रहे हैं.

नंदकिशोर यादव, पथ-निर्माण मंत्री

By

Published : Nov 17, 2019, 4:52 PM IST

पटना: वॉटर क्वालिटी रिपोर्ट पर बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और सरकार अपने स्तर से समीक्षा कर रही है.

जल्द होगी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था
पथ-निर्माण मंत्री ने कहा कि राज्य की जनता को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करना सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है. इस ओर लगातार बेहतरी के उपाय किए जा रहे हैं. वॉटर क्वालिटी पर केंद्र सरकार की जांच रिपोर्ट पर मंत्री ने कहा कि सरकार इसको लेकर समीक्षा बैठक करेगी. इसके बाद लोगों को शुद्ध पेयजल मिले, इसकी व्यवस्था जल्द से जल्द से की जाएगी.

नंदकिशोर यादव, पथ-निर्माण मंत्री

17 राज्यों की राजधानियों का पानी पीने लायक नहीं
बता दें कि केंद्र सरकार की जांच में दिल्ली सहित 17 राज्यों की राजधानियों का पानी पीने लायक नहीं है. इनमें पटना भी शामिल है. केंद्र सरकार की ओर से पटना सहित देश के 21 शहरों की जांच में पटना की स्थिति बेहद चिंताजनक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details