बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गडकरी से मिले नंदकिशोर यादव, कहा- NH प्रोजेक्ट्स पर जल्द शुरू होंगे कार्य - NH प्रोजेक्टस

सड़क परिवहन मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि गांधी सेतु के समांतर बनने वाले पुल के लिए जून के आखिरी में टेंडर निकाला जाएगा.

दिल्ली में नितिन गडकरी से मिले नंदकिशोर यादव

By

Published : Jun 13, 2019, 8:24 PM IST

पटना/नई दिल्ली: बिहार के सड़क परिवहन मंत्री नंदकिशोर यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. यह बैठक करीब एक घंटे तक चली. बैठक के बाद नंदकिशोर किशोर यादव ने कहा कि बिहार के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.

'कई परियोजनाओं पर हुई चर्चा'
नंदकिशोर यादव ने इस बैठक में बिहार में चल रही कई परियोजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने एनएचएआई पर भी विस्तार से चर्चा की और पीएम पैकेज की योजनाओं पर भी बातचीत की.

दिल्ली में नितिन गडकरी से मिले नंदकिशोर यादव

जून के आखिरी में निकलेगा टेंडर- नंदकिशोर यादव
बीजेपी नेता ने बताया कि गांधी सेतु के समांतर बनने वाले पुल के लिए जून के आखिरी में टेंडर निकाला जाएगा. साथ ही कहा कि पीएम पैकेज के अंतर्गत जिन योजनाओं की स्वीकृति नहीं हुई उनकी भी स्वीकृति जल्द प्रदान की जाएगी.

गांधी सेतु पुल पर शुरू होगा निर्माण कार्य
गांधी सेतु पुल के निर्माण पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस साल के आखिरी तक एक लेन का कार्य पूरा हो जाएगा. एक लेन का काम जब पूरा हो जाएगा तब दूसरे लेन का काम शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details