पटना: बिहार की राजधानी पटनाके मसौढ़ी में निर्वाचन कार्यालय के कारनामे से आम लोग भी हैरत में हैं. यहां नगर निकाय के वोटर लिस्ट में के फाइनल प्रकाशन के बाद भी सूची में करीब दर्जन भर से अधिक मृतकों के नाम रह गए हैं. नगर निकाय का चुनाव (Municipal body elections ) होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. प्रशासनिक तैयारियां जोरों से चल रही है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से इस बार स्वर्गवासी भी वोटर लिस्ट में जिंदा हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Patna News: बच गई मसौढ़ी नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद की कुर्सी, गिरा अविश्वास प्रस्ताव
दर्जन भर मृत लोगों के नाम वोटर लिस्ट मेंः नगर परिषद मसौढ़ी के जारी मतदाता सूची में करीब दर्जन भर से अधिक मृतकों के नाम शामिल हैं. मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद ही यहां पर फाइनल लिस्ट के प्रकाशन में मृतकों के नाम नहीं काटे जा सके हैं. लगातार मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था. जहां पर बीएलओ को सभी मतदाताओं का सत्यापन करने की जिम्मेदारी दी गई थी. नए मतदाताओं का नाम जोड़ने. संशोधित करने और मृतकों का नाम विलोपित करने के लिए मतदान केंद्र पर विशेष अभियान भी चलाया गया. इसके बाद भी कई साल पहले मृत लोगों के नाम विलोपित नहीं हो सके हैं.
पुनरीक्षण नहीं हटा नामःनगर परिषद मसौढ़ी (Municipal Council Masaudhi) में कुल 34 वार्ड हैं. यहां चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम काटने की प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही है. जिसमें बीएलओ की ओर से डोर टू डोर जाकर नए वोटर्स बनाने के साथ ही वोटर लिस्ट में एडमिशन और करेक्शन के साथ ही जो व्यक्ति अब दुनिया में नहीं रहे उनके लिए फॉर्म 7 भरकर उनका नाम लिस्ट से हटाना था, लेकिन नगर परिषद मसौढ़ी क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्ड के मतदाता सूची हैरान करने वाली है. उदाहरण के तौर पर वार्ड नंबर 3 में हरिनारायण चौधरी, रामसखी देवी, रूपचंद चौधरी, ओम प्रकाश राम, राजेश्वर पासवान समेत दो दर्जन से अधिक मृतक वोटरों का नाम लिस्ट में है.
बीएलओ ने की लापरवाहीःनिर्वाचन पदाधिकारी ने साफ कहा है कि जिस बीएलओ ने मृतकों के नाम वोटर लिस्ट से नहीं काटा है, जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. साफतौर पर यह गलती बीएलओ की है. आम जनता से अपील करती हूं कि अगर किसी के परिवार में वैसे मतदाता जो मर गए हैं. वह फॉर्म संख्या 7 भरकर अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय में जमा करा दें. किसी स्तर पर अगर कोई त्रुटि सामने आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
''बीएलओ की गलती हो सकती है.किसी स्तर पर अगर कोई त्रुटि सामने आती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र को मतदाता से अपील करती हूं कि अगर किसी के परिवार के मृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल है तो वे स्वेच्छा से आकर उसे कटव लें''- परवीन जहां, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी, मसौढ़ी
ये भी पढ़ेंःपटना: हंगामेदार रही नए साल में मसौढ़ी नगर परिषद की पहली बैठक, लिए गए कई फैसले