बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में नालंदा लर्निंग सिस्टम प्रोग्राम की हुई लॉन्चिंग, नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर किया गया है तैयार

राजधानी पटना में नालंदा लर्निंग सिस्टम प्रोग्राम की लॉन्चिंग की गई. इस दौरान मौके पर वक्ताओं ने दावा किया कि प्रोग्राम की मदद से 2023 से लागू होने वाले नई शिक्षा नीति को समझने में मदद मिलेगी. इसे बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को समझने में मदद मिलेगी. यह शिक्षा में सुधार के लिए सार्थक पहल होगा. पढ़ें पूरी खबर..

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन

By

Published : Aug 12, 2022, 7:30 PM IST

पटनाःअप्रैल 2023 से देश भर मेंन्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू होगा. शिक्षा में हो रहे बदलाव के बारे जानकारी को लेकर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पटना में नालंदा लर्निंग सिस्टम प्रोग्राम की लॉन्चिंग (Nalanda Learning System Program) की गई. मौके पर प्राइवेट स्कूल इन चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के चैलेंज और अपॉर्चुनिटी की बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से नालंदा लर्निंग सिस्टम प्रोग्राम की शुरुआत आज से की जा रही है. इसमें किताबी ज्ञान को मोबाइल ऐप पर इस तरीके डिवेलप किया गया है कि प्री स्कूल के बच्चे खेल खेल में पढ़ाई कर लेंगे.

पढ़ें-छात्र ने CM नीतीश की बोलती बंद कर दी, कहा- 6 साल में BA करेंगे तो कैसे काम चलेगा


"बीते कुछ वर्षों से यह देखने को मिल रहा है कि बड़े क्लासों में स्कूलिंग के लिए छात्रों की संख्या कम हो रही है और बच्चे स्कूल के बजाय कोचिंग क्लासेज में अधिक समय दे रहे हैं. इससे बच्चों का नींव कमजोर हो रहा है. वे जल्द ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिलकर कोचिंग संस्थानों का समय सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक संचालन बंद करने की मांग करेंगे. ताकि बच्चे स्कूलिंग करें और शिक्षा प्राप्त करें."-शमायल अहमद, अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन

कोरोना ने शिक्षा विभाग को एक नया रूप दिया हैःनालंदा लर्निंग सिस्टम प्रोग्राम के सीईओ तमाल मुखर्जी ने कहा कि कोरोना महामारी ने शिक्षा विभाग को एक नया रूप दिया है. इसने शिक्षा प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी लाई है लेकिन अभी भी यह लाभ समाज के 1 वर्ग तक सीमित है. उन्होंने कहा कि नालंदा लर्निंग प्रोग्राम का उद्देश्य है कि बच्चों के लिए निरंतर सीखने और विकास के परिणाम सुनिश्चित करने में मदद किया जाए. इसके तहत नई शिक्षा नीति के बारे में स्कूलों के शिक्षकों को जागरूक किया जाएगा और कार्यशाला भी आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें-'विश्वविद्यालयों को सेशन नियमित करने का दिया गया है निर्देश', विजय चौधरी का बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details