पटना: विधानसभा चुनाव तो उत्तर प्रदेश (UP assembly elections) में हो रहा है लेकिन बिहार में भी राजनीतिक तापमान काफी बढ़ा हुआ है. बिहार के तमाम राजनीतिक दलों के नेता उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय दिख रहे हैं. बिहार की कई पार्टियों ने उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशी भी उतारे हैं. इसी बीच कुशवाहा नेता नागमणि भी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की घोषणा की है.
अमर शहीद जगदेव की 100वीं जयंती (Shaheed Jagdev birth anniversary) 2 फरवरी को है. इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. नागमणि ने कहा कि बिहार झारखंड से सैकड़ों की तादाद में उनके समर्थक उन्हें नमन करने के लिए जुटेंगे. शहीद जगदेव की जयंती के बाद उनके पुत्र नागमणि यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. आपको बता दें कि नागमणि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें:सुनिए वित्त मंत्री जी.. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा की उम्मीद, बोले- 'बिहार के लिए आम बजट में होगा खास'