बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पत्नी समेत नागमणि JDU में हुए शामिल, बोले- लव-कुश वोट बैंक में सेंधमारी की हो रही है कोशिश

नागमणि ने पत्नी सुचित्रा सिन्हा के साथ जदयू का दामन थाम लिया. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

जदयू की सदस्यता ग्रहण करते नागमणि और उनकी पत्नी

By

Published : Apr 6, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 6:18 PM IST

पटना: नागमणि ने रालोसपा छोड़ जदयू का दामन थाम लिया है. नागमणि की पत्नी सुचित्रा सिन्हा ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

लव कुश वोट बैंक को साधने की कोशिश
जेडीयू लोकसभा चुनाव में समीकरण मजबूत करने में जुटी है. लव कुश वोट बैंक में सेंधमारी ना हो इसके लिए पार्टी में कुशवाहा नेता नागमणि को शामिल किया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि दोनों नेताओं के पार्टी में आने से पूरे बिहार में जेडीयू मजबूत बनेगा.

जदयू की सदस्यता ग्रहण करते नागमणि और उनकी पत्नी

साजिश के तहत लव-कुश वोट बैंक में सेंधमारी
वहीं इस मौके पर जेडीयू नेता नागमणि ने कहा कि नीतीश कुमार और वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने की पूरी कोशिश करुंगा. बिहार में साजिश के तहत लव-कुश वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश की जा रही है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. जब नागमणि जदयू में आ चुका है तो लव कुश वोट बैंक भी जदयू के साथ ही रहेगा.

Last Updated : Apr 6, 2019, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details