बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाले नागेंद्र मिश्रा ने साझा की पुरानी यादें - sushant singh rajput

नागेंद्र मिश्रा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सुशांत सिंह राजपूत काफी मिलनसार इंसान थे. कभी भी महसूस ही नहीं हुआ कि वह कोई सेलिब्रिटी हैं. जब शूटिंग चल रही थी, उस दौरान उन्होंने काफी सपोर्ट किया. एक एक्टर की तरह कभी भी उन्होंने बर्ताव नहीं किया. उन्होंने हमेशा ही एक छोटे भाई की तरह ट्रीट किया.

sushant singh rajput
sushant singh rajput

By

Published : Jun 14, 2020, 7:43 PM IST

रांची/पटना: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर को लेकर फिल्मी दुनिया के साथ-साथ खेल की दुनिया में भी शोक की लहर है. खेल की दुनिया में शोक इसलिए है, क्योंकि सुशांत ने ही धोनी के जीवन पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म में रांची के नागेंद्र मिश्रा ने भी एक बॉलर की भूमिका निभाई थी. नागेंद्र मिश्रा से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की है.

सुशांत के साथ फिल्म धोनी में किया था काम
झारखंड की राजधानी रांची से सुशांत सिंह राजपूत का लगाव हो गया था. सुशांत खुद पटना के रहने वाले हैं और बिहार-झारखंड में ज्यादा कोई अंतर नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ से जुड़ी मूवी की शूटिंग के दौरान उस वक्त कई खिलाड़ियों से भी उनकी जान पहचान रांची में हुई थी. नागेंद्र मिश्रा उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दुख जताया है.

इसे भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को मामा ने बताया हत्या, बोले- होनी चाहिए CBI जांच

छोटे भाई की तरह ट्रीट करते थे सुशांत
नागेंद्र मिश्रा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सुशांत सिंह राजपूत काफी मिलनसार इंसान थे. कभी भी महसूस ही नहीं हुआ कि वह कोई सेलिब्रिटी हैं. जब शूटिंग चल रही थी उस दौरान उन्होंने काफी सपोर्ट किया. एक एक्टर की तरह कभी भी उन्होंने बर्ताव नहीं किया. उन्होंने हमेशा ही एक छोटे भाई की तरह ट्रीट किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दोनों में खूब जमती थी
नागेंद्र ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर वाकई चौंकाने वाली है. माही और सुशांत का नेचर भी काफी हद तक मिलता-जुलता है. दोनों ही कूल अंदाज के हैं और कभी भी अपने आप को सेलिब्रिटी नहीं समझे. बता दें कि सुशांत जब रांची में थे, उस दौरान नागेंद्र से वह फोन पर भी काफी बातचीत किया करते थे. नागेंद्र मिश्रा और सुशांत सिंह राजपूत दोनों ही पटना के ही हैं. ऐसे में दोनों में खूब जमती भी थी.

इसे भी पढ़ें-मुंबई के लिए कल रवाना होंगे सुशांत सिंह राजपूत के पिता और भाई

भर आईं आंखें
नागेंद्र मिश्रा एक क्रिकेटर हैं और रेलवे की ओर से वह क्रिकेट खेलते हैं. फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उन्होंने एक बॉलर की भूमिका निभाई थी. सुशांत सिंह राजपूत यानी कि महेंद्र सिंह धोनी को उस फिल्म में उन्होंने गेंद फेंकी थी. उन यादों को ताजा करते वक्त नागेंद्र की आंखें भी भर आईं. वह सुशांत को बड़े भईया कहकर बुलाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details