पटनाः आरजेडी के नईम अख्तर अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गए. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने नईम अख्तर को पार्टी की सदस्यता दिलाई. नीतीश कुमार के कार्य में विश्वास करते हैं और अपनी गलती सुधारते हुए आज जदयू में शामिल हो गए. वशिष्ठ ने कहा कि नईम को वे व्यक्तिगत रूप से भी जानते हैं. उन्होंने कहा कि नईम अख्तर जेपी आंदोलन में अच्छा काम किए थे और इसी कारण इन्हें परबत्ता से टिकट भी मिला और विधायक भी बने.
RJD के नईम अख्तर JDU में शामिल, वशिष्ठ नारायण सिंह ने दिलाई सदस्यता - जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह
आरजेडी के कई विधायक और पूर्व विधायक जदयू में शामिल हो चुके हैं. गुरुवार को आरजेडी के पूर्व विधायक नईम अख्तर अपने समर्थकों के साथ वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में जदयू की सदस्यता ले ली. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नईम अख्तर जेपी आंदोलन से निकले हुए नेता हैं और विधायक भी रह चुके हैं.
![RJD के नईम अख्तर JDU में शामिल, वशिष्ठ नारायण सिंह ने दिलाई सदस्यता naeem akhtar joined jdu in patna, RJD के नईम अख्तर JDU में शामिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9189368-thumbnail-3x2-asasa.jpg)
पटना जदयू कार्यालय
देखें पूरी खबर
आरजेडी-कांग्रेस के कई नेता जदयू में शामिल हुए हैं. जदयू ने आरजेडी और कांग्रेस से अलग हुए कई वर्तमान विधायकों को टिकट भी दिया है. इसमें जयवर्धन यादव, फराज फातमी, अशोक कुमार, महेश्वर यादव, सुदर्शन प्रमुख हैं. चुनाव को लेकर नेताओं का दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है. जदयू सूत्रों की मानें तो कई नेता पार्टी में आना चाहते हैं और सबसे अधिक आरजेडी से नेता आने के लिए तैयार हैं.