पटना :पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की जीभ काटने पर 11 लाख रुपए के इनाम की घोषणा करने वाले बीजेपी नेता गजेन्द्र झा (BJP Leader Gajendra Jha) को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. हालांकि अभी भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अब बिहार प्रदेश युवा मुसहर संघ जीतन राम मांझी के समर्थन में उतर चुका है. पटना के मसौढ़ी मुसहर संघ के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के गजेंद्र झा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका (Musahar Sangh Protest In Masaurhi Patna) पुतला दहन किया है
इसे भी पढ़ें : Liquor Loot in Bihar: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली हो गई गाड़ी
मसौढ़ी में गजेंद्र झा का पुतला फूंकने के बाद बिहार प्रदेश युवा मुसहर संघ के अध्यक्ष सौरभ मांझी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान में किसी खास जाति को टारगेट नहीं किया गया है. बल्कि उनका बयान ब्राह्मणवादी विचारधारा के खिलाफ है. किसी जाति विशेष पर नहीं है, बावजूद जगह-जगह पर बवाल मचाया जा रहा है.
'आज भी बीजेपी के लोग, आरएसएस के लोग मनुस्मृति को दोहराना चाहते हैं. ये बीजेपी के लोग उस समय कहां थे जब मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मंदिर जाने पर उसे धुलवाया गया था. आज भी दलितों को अपमानित किया जा रहा है, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये लड़ाई और भी तेज होगी.':- सौरभ मांझी, प्रदेश मुसहर युवा संघ के अध्यक्ष
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की जीभ काटने पर 11 लाख रुपए के इनाम की घोषणा करने वाले बीजेपी नेता गजेन्द्र झा (BJP Leader Gajendra Jha) पर गाज गिरी है. बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उनको 15 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण मधुबनी जिला कार्यालय को देना होगा.