बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शादी समारोह में गए युवक की दिन दहाड़े हत्या, नाराज परिजनों ने काटा बवाल - etv bihar news

पटना में शादी समारोह में शामिल होने गए एक युवक की बाइक सवार अपराधियों ने गोली (Crime in Patna) मारकर हत्या कर दी. मौत से आक्रोशित परिजनों से जमकर हंगामा किया. घटना के बाद इलाके में दहशत कामाहौल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दिन दहाड़े युवक की हत्या
दिन दहाड़े युवक की हत्या

By

Published : May 15, 2022, 10:08 PM IST

पटना (सिटी):राजधानी पटना में एक युवक की हत्या (Murder of a Youth in Patna) कर दी गई. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड स्थित कर्बला में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब शादी समारोह में शामिल हुए युवक को दिनदहाड़े सरेआम बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय दानापुर तकिया निवासी मोहमद अमजद के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बगहा में युवक की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया

दिन-दहाड़े युवक की हत्या: मिली जानकारी के अनुसारमोहम्मद अमजद पटना सिटी में अपने दोस्त के शादी में पहुंचा था जहां आज अपराधियों ने उसकी हत्या गोली मारकर कर दी. शादी समारोह में गोली चलते ही शादी में अफरा-तफरी की माहौल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल अमजद को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अमजद की मौत से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.

'लगभग सवा 12 बजे के आसपास सूचना मिली की एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहां पुलिस पहुंची तो उसको पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भेजा तो वहां पर पहुंचते-पहुंचते उसकी मृत्यु हो गई. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहुत जल्द अपराधी पकड़े जायेंगे.'- अमित शरण, सिटी डीएसपी
ये भी पढ़ें-पटना सिटी में अपराधी बेखौफ, युवक को सिर में गोली मारकर हत्या

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APPविश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details