पटना (सिटी):राजधानी पटना में एक युवक की हत्या (Murder of a Youth in Patna) कर दी गई. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड स्थित कर्बला में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब शादी समारोह में शामिल हुए युवक को दिनदहाड़े सरेआम बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय दानापुर तकिया निवासी मोहमद अमजद के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-बगहा में युवक की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया
दिन-दहाड़े युवक की हत्या: मिली जानकारी के अनुसारमोहम्मद अमजद पटना सिटी में अपने दोस्त के शादी में पहुंचा था जहां आज अपराधियों ने उसकी हत्या गोली मारकर कर दी. शादी समारोह में गोली चलते ही शादी में अफरा-तफरी की माहौल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल अमजद को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अमजद की मौत से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.