पटना:बिहार लोक सेवा आयोग ने सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा के दौरान रविवार को दरभंगा जिले के सीएम कॉलेज केंद्र पर एक मुन्ना भाई पकड़ा (Munna Bhai Caught In Darbhanga During BPSC CDPO Exam) गया. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल के लेकर प्रवेश कर गया था. उसने जूते के भीतर मोबाइल को छुपाकर रखा था. मामले की जानकारी मिलते ही केंद्राधीक्षक ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. प्रारंभिक पूछताछ में युवक मधेपुरा जिले का नागरिक बताया जा रहा है.
पढ़ें-OMG! बीपीएससी पेपर के लिए सेटर्स ने कदमकुआं में बना रखा था कंट्रोल रूम, ग्राउंड ज़ीरो पर ETV भारत
287 पदों के लिए हुई परीक्षाः बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बाल विकास परियोजना अधिकारी के 287 पदों पर के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. बता दें कि हाल में बीपीएससी पर्चा लीक मामले के बाद आयोग के अधिकारी, जिला के डीएम और एसपी स्वंय परीक्षा की निगरानी में मुस्तैद दिखे. परीक्षा को लेकर राजधानी पटना सहित सभी केंद्रों पर काफी सख्ती देखी गयी.
पटना में 32 केंद्रों पर हुई परीक्षा:पटना जिले में 32 केंद्र (CDPO Exam Patna) बनाए गए थे. इन केंद्रों पर 19685 अभ्यर्थियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गयी थी . परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गयी. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी पहले से ज्यादा मुस्तैद थे.