पटना:राजधानी पटना से सटे बिहटा के आनंदपुर स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्था सह बिहार गृह रक्षा वाहिनी (Bihta Central Training Institute) के परिसर में चल रहे परीक्षा में कई मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Munna Bhai Arrested in Home Guard Exam) है. पिछले कई दिनों से नए होमगार्ड दक्षता परीक्षा में दूसरे के जगह पर एग्जाम देने पहुंचे, आधा दर्जन मुन्ना भाई को जांच के क्रम में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोगों की पहचान हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-खगड़िया में एक मार्च से होगा होमगार्ड अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन, तैयारी पूरी
आधा दर्जन मुन्ना भाई गिरफ्तार:गिरफ्तार मुन्ना भाइयों मेंबख्तियारपुर जिले के चंपापुर गांव निवासी महादेव प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार, नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र के बिजेंद्र यादव का 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार, जबकि पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के छिहन्तर गांव निवासी नंदकिशोर ठाकुर का 32 वर्षीय पुत्र विजय कुमार, दामोदर राय का 20 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार, राजेश्वर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार और पुलिस राय का 20 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई है.
होमगार्ड परीक्षा में धांधली:मिली जानकारी के अनुसार बीते 6 मई से बिहटा के आनंदपुर स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्था सह गृह रक्षा वाहिनी में नए होमगार्ड दक्षता बहाली का परीक्षा चल रहा था. जिसमें विभिन्न जिलों एवं प्रखंड से अभ्यर्थी भाग लेने पहुंच रहे थे, कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षता परीक्षा जारी था. इसी दौरान दस्तावेज एवं फोटो के जांच के क्रम में दूसरे की जगह पर दक्षता परीक्षा में भाग लेने पहुंचे, आधा दर्जन मुन्ना भाई को मौके पर मौजूद होमगार्ड के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. और बिहटा पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी गिरफ्तार मुन्ना भाई से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
'थाना क्षेत्र के आनंदपुर स्थित गृह रक्षा वाहिनी में चल रहे होमगार्ड दक्षता बहाली परीक्षा में दूसरे की जगह पर बहाली परीक्षा में भाग लेने पहुंचे, 6 डमी लोगों को होमगार्ड के अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. जांच के क्रम में दस्तावेज गलत होने के बाद मौजूदा पदाधिकारी ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर थाना को सौंपा. जहां मामला दर्ज कर सभी 6 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पूछताछ में सभी आधा दर्जन लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पूर्व एक और मुन्नाभाई आनंदपुर गृह रक्षा वाहनी से गिरफ्तार हुआ था, जो दूसरी की जगह परीक्षा देने आया था.'- रंजीत कुमार, थाना अध्यक्ष, बिहटा
ये भी पढ़ें-2011 में हुए होमगार्ड की परीक्षा में सफल युवकों की अब तक नहीं हुई बहाली, दर-दर भटकने को हैं मजबूर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP