बिहार

bihar

ETV Bharat / city

होलिका दहन के दौरान शहर में होने वाली गंदगी से निपटने के लिए निगम तैयार - PATNA NEWS UPDATE

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर भारत सरकार द्वारा गठित सर्वे टीम पटना में सर्वे का काम कर रही है. लोगों से फीडबैक भी लिया जा रहा है. निगम प्रशासन के तरफ से शहरवासियों को क्या कुछ सुविधा मिल रहा है. सर्वे टीम के अधिकारी विभिन्न इलाके में घूम कर फीडबैक ले रहे हैं.

PATNA
गंदगी से निपटने के लिए निगम प्रशासन तैयार

By

Published : Mar 28, 2021, 1:57 PM IST

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में सुधार को लेकर पटना नगर निगम ने अपनी कमर कस ली है. निगम प्रशासन की तरफ से हर दिन शहर की सफाई करवाई जा रही है. स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम पटना में ही है. ऐसे में होलिका दहन के दिन शहर गंदा ना हो, इसके लिए निगम प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. सफाई कर्मियों को आदेश दिया गया है कि होलिका दहन के बाद जितने भी अवशेष बचते हैं, उन्हें रात में ही हटा दिया जाए.

गंदगी से निपटने के लिए निगम प्रशासन तैयार

ये भी पढ़ें...त्योहारों की बधाई के साथ PM मोदी की अपील- दवाई भी, कड़ाई भी

भारत सरकार द्वारा गठित टीम कर रही सर्वे
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर भारत सरकार द्वारा गठित टीम पटना में सर्वे का काम कर रही है. लोगों से फीडबैक भी लिया जा रहा है. निगम प्रशासन के तरफ से शहरवासियों को क्या कुछ सुविधा मिल रहा है, शहर कितना साफ है, इन सभी बिंदुओं को लेकर सर्वे टीम के अधिकारी विभिन्न इलाके में घूम कर फीडबैक ले रहे हैं.

ऐसे में आज होलिका दहन है. होलिका दहन के बाद शहर में अमूमन काफी गंदगी फैल जाती है. जिसे शहर गंदा भी दिखता है. लेकिन इस बार होलिका दहन के बाद शहर गंदा नहीं होगा. इसके लिए निगम प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें...कोरोना अपडेट: देश में लगातार दूसरे दिन 62 हजार नए मामले आए, 312 संक्रमितों की मौत

'हम लोग हर परिस्थिति में तैयार हैं. कल होली है और यह हर्ष और उल्लास का सबसे बड़ा पर्व है. होली से 1 दिन पहले होलिका दहन होता है. होलिका दहन के दिन शहर में होने वाली गंदगी से निपटने के लिए हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. नगर आयुक्त की ओर से सभी कर्मियों को आदेश भी दिया जा चुका है कि सड़क के किनारे या सड़क पर पड़े राख को तुरंत हटा लिया जाए'.- प्रदीप चंद्रवंशी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य

अब देखने वाली बात की स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर केंद्रीय समिति द्वारा सर्वेक्षण का काम चल रहा है. होलिका दहन के अवशेष को हटाने में निगम प्रशासन कितनी तत्परता दिखाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details