बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मिस पटना बनीं मुंगेर नौलक्खा की बेटी शनाया यादव, स्टार मिस्टर एंड मिस इंडिया में बिखेरा जलवा - etv bharat bihar

मिस्टर एंड मिस स्टार मॉडलिंग कंपटीशन में मुंगेर नौलक्खा की बेटी शनाया यादव मिस पटना बनी हैं. इस कंपीटीशन में उन्होंने सात जिले की प्रतिभागियों को पछाड़ा. पढ़ें रिपोर्ट...

मुंगेर की शनाया यादव बनीं मिस पटना
मुंगेर की शनाया यादव बनीं मिस पटना

By

Published : Dec 29, 2021, 8:35 PM IST

मुंगेरः बिहार में मुंगेर की बेटियां हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं. अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है. शनाया यादव स्टार मिस्टर एंड मिस इंडिया की विजेता बनी (Munger Girl Shanaya Yadav Became Miss Patna) हैं. उन्हें मिस पटना का खिताब मिला है. पटना में आयोजित इस कंपटीशन में छह से सात जिलों की बेटियां पहुंची थीं, जिनमें शनाया अव्वल रहीं. उन्हें बेस्ट एटीट्यूड अवॉर्ड भी मिला. शनाया मुंगेर जिले के नौलक्खा निवासी शंभू कुमार यादव एवं संगीता कुमारी की 18 वर्षीय बेटी है.

यह भी पढ़ें- हम नहीं किसी से कम! डॉ. ममता बनी मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन-2 की विजेता

मॉडलिंग के क्षेत्र में मुंगेर की नेहा गुप्ता, गुणोफर मोकिम जहां मिस इंडिया इंटरनेशनल की विजेता एवं उपविजेता रह चुकी हैं. नोट्रेडैम जमालपुर की इंटर साइंस की पढ़ाई कर रही शनाया यादव ने कहा कि, 'बचपन से ही मुझे मॉडलिंग का शौक रहा है. मुंगेर से ही नेहा गुप्ता, गुणोफर मोकिम मॉडलिंग में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. मैं भी मॉडलिंग में आना चाहती थी. इस कार्य में मेरे माता-पिता ने भी भरपूर सहयोग किया. आज मैं स्टार मिस्टर एंड मिस इंडिया 2021 की विजेता बनी हूं. यह श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है. पटना के एक होटल में आयोजित मिस्टर एंड मिस स्टार मॉडलिंग कंपीटीशन 2021 में विभिन्न जिलों से कई मॉडल ने भाग लिया था. ग्रैंड फिनाले में 15 प्रतिभागियों में मुझे सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया. इसके अलावा मैं बेस्ट एटीट्यूड का भी अवार्ड अपने नाम की हूं.'

मुंगेर की शनाया यादव बनीं मिस पटना

वाइल्ड कार्ड से इंट्री लेकर मिस्टर एंड मिस स्टार मॉडलिंग कंपीटीशन में इंट्री लेकर खिताब अपने नाम करने वाली सनाया यादव ने कहा कि मेरा मकसद है कि मैं मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स तक का सफर तय करूं. गरीब बच्चों को शिक्षा देना, उन्हें लायक बनाना भी मेरा शौक है. मैं बचे समय में गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी घर पर देती हूं. मेरा सपना है कि एक दिन मिस यूनिवर्स का ताज पहनूं. इसके लिए मैंने तैयारी भी की है.

इसे भी पढ़ें:बिहार के लाल ने किया कमाल, डांस कंपीटीशन में जीत हासिल करने पर सोनू सूद ने किया सम्मानित

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details