मुंगेरः बिहार में मुंगेर की बेटियां हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं. अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है. शनाया यादव स्टार मिस्टर एंड मिस इंडिया की विजेता बनी (Munger Girl Shanaya Yadav Became Miss Patna) हैं. उन्हें मिस पटना का खिताब मिला है. पटना में आयोजित इस कंपटीशन में छह से सात जिलों की बेटियां पहुंची थीं, जिनमें शनाया अव्वल रहीं. उन्हें बेस्ट एटीट्यूड अवॉर्ड भी मिला. शनाया मुंगेर जिले के नौलक्खा निवासी शंभू कुमार यादव एवं संगीता कुमारी की 18 वर्षीय बेटी है.
यह भी पढ़ें- हम नहीं किसी से कम! डॉ. ममता बनी मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन-2 की विजेता
मॉडलिंग के क्षेत्र में मुंगेर की नेहा गुप्ता, गुणोफर मोकिम जहां मिस इंडिया इंटरनेशनल की विजेता एवं उपविजेता रह चुकी हैं. नोट्रेडैम जमालपुर की इंटर साइंस की पढ़ाई कर रही शनाया यादव ने कहा कि, 'बचपन से ही मुझे मॉडलिंग का शौक रहा है. मुंगेर से ही नेहा गुप्ता, गुणोफर मोकिम मॉडलिंग में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. मैं भी मॉडलिंग में आना चाहती थी. इस कार्य में मेरे माता-पिता ने भी भरपूर सहयोग किया. आज मैं स्टार मिस्टर एंड मिस इंडिया 2021 की विजेता बनी हूं. यह श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है. पटना के एक होटल में आयोजित मिस्टर एंड मिस स्टार मॉडलिंग कंपीटीशन 2021 में विभिन्न जिलों से कई मॉडल ने भाग लिया था. ग्रैंड फिनाले में 15 प्रतिभागियों में मुझे सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया. इसके अलावा मैं बेस्ट एटीट्यूड का भी अवार्ड अपने नाम की हूं.'