पटना: बिहार के ग्राम पंचायतों में पंचायतों में अब शवों के दाह संस्कार के लिए दो संस्कार शेड सहित मुक्तिधाम का निर्माण (Muktidham Scheme In Bihar Village Panchayats ) कराया जाएगा. बिहार सरकार के पंचायती राजमंत्री सम्राट चौधरी (Minister Samrat Chaudhary ) ने कहा कि 15 वें वित्त योजना के अंतर्गत पंचायतों में शवों के दाह संस्कार के लिए दो संस्कार शेड सहित मुक्तिधाम का निर्माण कराने को लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी है.
ये भी पढ़ें: योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत पर बोले नीतीश के मंत्री- 'अब सभी पंचायतों में होगा औचक निरीक्षण'
मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुक्तिधाम के चारों ओर चहारदीवारी, सोलर लाइट, एक टॉयलेट का निर्माण सहित एक हैंडपंप की भी स्वकृति प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि संस्कार शेड में कुल 11 लाख 98 हजार रुपए खर्च किए जायेंगे. इसमें शेड निर्माण पर सात लाख 48 हजार 200 रुपये खर्च किए जायेंगे. इसके साथ ही पारंपरिक मुक्तिधाम के चाहरदीवारी के निर्माण के लिए 3,01,183 रुपये खर्च होंगे.