पटना:राजधानी पटना में मुखिया नीरज कुमार की हत्या (Mukhiya Neeraj Kumar Shot Dead) किए जाने से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोगों ने मुखिया के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग करने लगे. दरअसल, रामपुर फरीदपुर के मुखिया नीरज कुमार (Rampur Faridpur Mukhiya Neeraj Kumar) की चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई, दूसरी बार विजय मुखिया नीरज कुमार को 5 गोली मारी गई है, जिसमें 3 गोली अपराधियों ने सिर में और दो गोली शरीर में मारी है.
ये भी पढ़ें-पटना में नवनिर्वाचित मुखिया और ASI की सरेआम गोली मारकर हत्या
बताया जाता है कि मुखिया को घर से बुलाकर साइन करवाने के लिए कार्यालय पर ले जाया गया था, मुखिया जैसे ही ऑफिस के पास पहुंचे वैसे ही तीन की संख्या में दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. अपराधियों ने तीन गोली सिर में और दो गोली शरीर में उतार दी और फरार हो गए. घटना स्थल से ग्रामीण मुखिया को उठाकर अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही नीरज मुखिया ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं और शव को मुखिया के कार्यालय के पास रखकर रोड जाम कर दिया. शिवाला नौबतपुर रोड को आगजनी कर जाम कर दिया गया है और अपराधियों को पकड़ने की मांग की जा रही है.