बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सवालों में 'सुशासन'! पटना में मुखिया की गोलियों से भूनकर हत्या - etv bihar

पिछले 48 घंटों में पटना में दो जनप्रतिनिधियों की हत्या (Crime in Patna) ने बिहार में सुशासन के दावों को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. रामपुर फरीदपुर के मुखिया नीरज कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना में मुखिया नीरज कुमार की हत्या
पटना में मुखिया नीरज कुमार की हत्या

By

Published : Dec 14, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 2:31 PM IST

पटना:राजधानी पटना में मुखिया नीरज कुमार की हत्या (Mukhiya Neeraj Kumar Shot Dead) किए जाने से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोगों ने मुखिया के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग करने लगे. दरअसल, रामपुर फरीदपुर के मुखिया नीरज कुमार (Rampur Faridpur Mukhiya Neeraj Kumar) की चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई, दूसरी बार विजय मुखिया नीरज कुमार को 5 गोली मारी गई है, जिसमें 3 गोली अपराधियों ने सिर में और दो गोली शरीर में मारी है.

ये भी पढ़ें-पटना में नवनिर्वाचित मुखिया और ASI की सरेआम गोली मारकर हत्या

बताया जाता है कि मुखिया को घर से बुलाकर साइन करवाने के लिए कार्यालय पर ले जाया गया था, मुखिया जैसे ही ऑफिस के पास पहुंचे वैसे ही तीन की संख्या में दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. अपराधियों ने तीन गोली सिर में और दो गोली शरीर में उतार दी और फरार हो गए. घटना स्थल से ग्रामीण मुखिया को उठाकर अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही नीरज मुखिया ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

देखें वीडियो

घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं और शव को मुखिया के कार्यालय के पास रखकर रोड जाम कर दिया. शिवाला नौबतपुर रोड को आगजनी कर जाम कर दिया गया है और अपराधियों को पकड़ने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पटना में पूर्व मुखिया संजय वर्मा की हत्या, गुस्साए लोगों ने किया बवाल

बता दें कि नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार दूसरी बार मुखिया बने हैं और रामपुर फरीदपुर के लिए विकास का कार्य भी किया था जिसकी वजह के लोगों से दुश्मनी भी हो गई थी. घटना से आक्रोशित भारी संख्या में लोग सड़क पर उतरकर अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को भी खदेड़ दिया गया है. परिजनों का कहना है कि इसमें मुखिया प्रत्याशी मिथिलेश के अलावा कई लोग शामिल हैं, जिन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

पटना में मुखिया नीरज कुमार की हत्या

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने में लगी हुई है. गौरतलब है कि नौबतपुर में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य संजय वर्मा की भी 2 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस अंदाज से रामपुर फरीदपुर मुखिया नीरज कुमार को गोली मारी गई है, उसी अंदाज में संजय वर्मा को भी गोली मारी गई थी, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एक ही अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है और इसमें शूटर का इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 15, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details