वाराणसी/पटनाः बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर रविवार को रोक दिया गया. उन्हें टर्मिनल से बाहर तक नहीं निकलने दिया गया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सहनी नई दिल्ली से इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की फ्लाइट से वाराणसी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगमन क्षेत्र में ही रोककर दूसरे विमान से कोलकाता भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- फूलन देवी के सहारे UP को साधेंगे मुकेश सहनी, शहादत दिवस पर लगाएंगे प्रतिमा
मुकेश सहनी को एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद उन्हें वापस दिल्ली भेजने की तैयारी थी, लेकिन शाम तक नई दिल्ली के लिए कोई विमान नहीं होने के चलते इंडिगो के विमान से उनको कोलकाता भेज दिया गया. मुकेश सहनी उन्नाव के एक स्कूल में फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने वाले थे, जिसे अनुमति नहीं होने के कारण रद्द कर दिया गया. इसकी सूचना जब कार्यकर्ताओं को मिली तो कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया.
छावनी क्षेत्र में वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी शुरू होने के बाद पुलिस ने मौके से उनको खदेड़ दिया. इसकी वजह से पार्टी के लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच काफी देर तक पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी रही.