बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश के मंत्री के साथ योगी का 'खेल': जाना था काशी पहुंच गए कोलकाता, समझ गए ना... - यूपी में मुकेश सहनी

वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी को यूपी प्रशासन ने एयरपोर्ट से बाहर तक नहीं निकलने दिया. इतना ही वहीं दिल्ली की फ्लाइट नहीं होने के कारण विमान से उन्हें कोलकाता भेज दिया गया. एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहनी वाराणसी पहुंचे थे.

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी

By

Published : Jul 25, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 11:01 PM IST

वाराणसी/पटनाः बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर रविवार को रोक दिया गया. उन्हें टर्मिनल से बाहर तक नहीं निकलने दिया गया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सहनी नई दिल्ली से इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की फ्लाइट से वाराणसी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगमन क्षेत्र में ही रोककर दूसरे विमान से कोलकाता भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें- फूलन देवी के सहारे UP को साधेंगे मुकेश सहनी, शहादत दिवस पर लगाएंगे प्रतिमा

मुकेश सहनी को एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद उन्हें वापस दिल्ली भेजने की तैयारी थी, लेकिन शाम तक नई दिल्ली के लिए कोई विमान नहीं होने के चलते इंडिगो के विमान से उनको कोलकाता भेज दिया गया. मुकेश सहनी उन्नाव के एक स्कूल में फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने वाले थे, जिसे अनुमति नहीं होने के कारण रद्द कर दिया गया. इसकी सूचना जब कार्यकर्ताओं को मिली तो कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया.

छावनी क्षेत्र में वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नारेबाजी शुरू होने के बाद पुलिस ने मौके से उनको खदेड़ दिया. इसकी वजह से पार्टी के लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच काफी देर तक पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी रही.

पार्टी के अध्यक्ष ने बताया कि मुकेश सहनी के आगमन को देखते हुए विमान का टिकट पूर्व में बदल दिया गया था. इस दौरान एयरपोर्ट पर एडिशल एसपी (ग्रामीण), एडीसीपी काशी, सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रही. एयरपोर्ट के बाहर सड़क किनारे विद्युत पोल व अन्य स्थानों पर रात में लगाये गए पार्टी के बैनर और होर्डिंग्स को भी हटवा दिया गया.

इसे भी पढ़ें-UP ELECTION में सहनी की बिसात... 150 सीटों पर तैयारी... पूरे राज्य पर नजर, BJP की बढ़ी टेंशन

बता दें कि मुकेश सहनी यूपी के उन्नाव जिले में फूलन देवी की प्रतिमा लगाने को लेकर एक कार्यक्रम करने वाले थे. लेकिन इससे पहले ऐन वक्त पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मूर्ति को जब्त कर लिया है और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक विद्यालय में फूलन देवी की पुण्यतिथि पर 20 फिट ऊंची मूर्ति लगाई जानी थी.

इसी को लेकर वीआईपी चीफ बदलीपुरवा गांव पहुंचने वाले थे. लेकिन अमुमति नहीं मिलने के कारण उनके कार्यक्रम को रद्द कर उन्हें कोलकता भेज दिया है. प्रशासन ने बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने की सख्त हिदायद भी दी है.

Last Updated : Jul 25, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details