बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शादी का कार्ड बन गया खास, 'सन ऑफ मल्लाह' के फैन ने निमंत्रण पत्र पर छपवाया मुकेश सहनी का फोटो - etv bihar news

सहरसा में शादी के लिए छपे एक कार्ड मुकेश सहनी की फोटो लगी (Mukesh Sahni Photo on Wedding Card) है जो सुर्खियों में है. अपने समर्थक द्वारा इस तरह के कार्ड छापे जाने पर पार्टी प्रवक्ता देव ज्योति ने खुशी जताई है. VIP प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि 'यह घटना ये बता रही है कि हमारे पार्टी को लोगों का सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है. ऐसे समर्थक ही हमारी पार्टी के रीढ़ हैं.' पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

चर्चा में फोटो
चर्चा में फोटो

By

Published : May 15, 2022, 10:50 PM IST

पटना: बिहार की राजनीति में अलग पहचान बना चुके मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) अब दूसरे कारण से चर्चा में हैं और ये कारण एकदम अलग भी है. मुकेश सहनी की तस्वीर अब शादी की कार्ड पर छपने लगी है. जिसकी अब चर्चा भी होने लगी है. दरअसल सूबे के सहरसा जिले में शादी के लिए छपे एक कार्ड सुर्खियों में है. इस कार्ड पर विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी की तस्वीर छपी है. अपने समर्थक द्वारा इस तरह के कार्ड छापे जाने पर पार्टी प्रवक्ता देव ज्योति ने खुशी जताई है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में बोले मुकेश सहनी- 'pk बिहार के बेटा हैं, उनका स्वागत होना चाहिए'

कौन हैं मुकेश सहनी: सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी है. बॉलीवुड में करोड़ों रुपए कमा कर मुकेश सहनी ने साल 2013 में राजनीति में कदम रखा. मगर उन्हें असली पहचान साल 2015 में मिली. पैसों के दम पर ही सहनी ने पॉलिटिक्स में एंट्री की. 2015 में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने के बावजूद बीजेपी को हार मिली. इसके बाद सहनी आरजेडी के साथ महागठबंधन में शामिल हुए.

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं सहनी: मुकेश सहनी खुद को ‘सन ऑफ मल्लाह’ कहते हैं. इसी नाम से उन्‍होंने चुनाव के दौरान अपनी मार्केटिंग भी की. बिहार में करीब 6 फीसद आबादी इस समुदाय की है. जिसमें 10 जातियां हैं, जिन्हें अति पिछड़ी जातियों में शामिल किया गया. महागठबंधन में शामिल होने के लिए सहनी ने 2018 में अपनी पार्टी वीआईपी का गठन किया था. मुकेश सहनी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. जानकारी के अनुसार, वो आठवीं पास हैं लेकिन उनके पास करोड़ों रुपए हैं.

ये भी पढ़ें-देश के 51108 सरकारी स्कूल बंद हो गये और लोग मंदिर-मस्जिद में उलझे हैं: मुकेश सहनी

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर RJD का साथ देने को तैयार VIP: मुकेश सहनी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details