बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में दोस्ती, यूपी में कुश्ती.. आखिर चाहते क्या हैं मुकेश सहनी? - etv news

यूपी विधानसभा चुनाव 2021 के लिए घमासान जारी है. बिहार में एनडीए कई विचारों में एक दूसरे से अलग दिख रही है. जदयू और भाजपा के विचार नहीं मिल रहे हैं. वहीं अब वीआईपी ने भी उत्तर प्रदेश में भाजपा की मुश्किलें खड़ी कर दी है. इधर भाजपा भी सहनी की नैया डुबाने को तैयार है. पढ़ें रिपोर्ट...

युपी विधानसभा चुनाव
युपी विधानसभा चुनाव

By

Published : Dec 14, 2021, 10:44 PM IST

पटनाः यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में ऊहापोह की स्थिति है. जदयू के बाद मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के नेतृत्व वाली वीआईपी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. हालांकि भाजपा नेताओं के तेवर भी तल्ख हैं.

यह भी पढ़ें- 'योगी में 'सन ऑफ मल्लाह' का खौफ... ये डर अच्छा है...'

165 सीटों पर उम्मीदवार देने के लिए वीआईपी तैयार है. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एकजुट है, लेकिन बिहार से बाहर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल आमने-सामने हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जदयू (JDU in Uttar Pradesh Assembly Elections) के बाद वीआईपी भी भाजपा से दो-दो हाथ के लिए तैयार है.

युपी विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी भाजपा की बढ़ा सकते हैं मुश्किलें

मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश में 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है. मुकेश सहनी फूलन देवी के सहारे उत्तर प्रदेश में सहनी वोट बैंक को साधना चाहते हैं. वीआईपी की ओर से दावा किया गया है कि हम चुनाव को लेकर गांव-गांव तक जा रहे हैं. हमारे नेता का ताबड़तोड़ हेलीकॉप्टर दौरा जारी है. आने वाले कुछ दिनों में हम सभी सीटों पर प्रत्याशी भी तय कर लेंगे.

उत्तर प्रदेश में वीआईपी की मौजूदगी भाजपा को नागवार गुजर रही है. पहले तो मुकेश सहनी को शुरुआती दौर में एयरपोर्ट से ही बैरंग वापस लौटा दिया गया. अब भाजपा सांसद अजय निषाद ने मुकेश सहनी को अपने अंदाज में एक तरीके से धमकाया है. अजय निषाद ने कहा है कि मुकेश सहनी को अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में रहना है, तो उन्हें बिहार नहीं उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की जय कहना होगा.

'एनडीए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट है. नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद के साथ-साथ सनातन संस्कृति को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. सभी घटक दलों को नरेंद्र मोदी की जय कहना चाहिए.'-अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता

'हम हर हाल में जो 165 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, किसी के दबाव के आगे हम झुकने वाले नहीं हैं. अजय निषाद के बयान को तवज्जो नहीं देते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय नेता अगर कुछ बोलेंगे, तभी हम उसे तवज्जो देंगे. अजय निषाद प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते हैं. इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.'-देव ज्योति, राष्ट्रीय प्रवक्ता, वीआईपी

'लोकतंत्र में चुनाव लड़ने के लिए हर कोई स्वतंत्र है. मुकेश सहनी भी चुनाव लड़ सकते हैं. चुनाव लड़ने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए कोई चुनौती नहीं है. तमाम छोटी पार्टियां बेअसर साबित होने वाली हैं.'-नवल किशोर यादव, वरिष्ठ नेता, भाजपा

ये भी पढ़ें- धमकी देकर पलटे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, बोले- अपने पैर पर कुल्हाड़ी कौन मारता है

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details