पटनाः यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में ऊहापोह की स्थिति है. जदयू के बाद मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के नेतृत्व वाली वीआईपी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. हालांकि भाजपा नेताओं के तेवर भी तल्ख हैं.
यह भी पढ़ें- 'योगी में 'सन ऑफ मल्लाह' का खौफ... ये डर अच्छा है...'
165 सीटों पर उम्मीदवार देने के लिए वीआईपी तैयार है. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एकजुट है, लेकिन बिहार से बाहर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल आमने-सामने हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जदयू (JDU in Uttar Pradesh Assembly Elections) के बाद वीआईपी भी भाजपा से दो-दो हाथ के लिए तैयार है.
मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश में 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है. मुकेश सहनी फूलन देवी के सहारे उत्तर प्रदेश में सहनी वोट बैंक को साधना चाहते हैं. वीआईपी की ओर से दावा किया गया है कि हम चुनाव को लेकर गांव-गांव तक जा रहे हैं. हमारे नेता का ताबड़तोड़ हेलीकॉप्टर दौरा जारी है. आने वाले कुछ दिनों में हम सभी सीटों पर प्रत्याशी भी तय कर लेंगे.
उत्तर प्रदेश में वीआईपी की मौजूदगी भाजपा को नागवार गुजर रही है. पहले तो मुकेश सहनी को शुरुआती दौर में एयरपोर्ट से ही बैरंग वापस लौटा दिया गया. अब भाजपा सांसद अजय निषाद ने मुकेश सहनी को अपने अंदाज में एक तरीके से धमकाया है. अजय निषाद ने कहा है कि मुकेश सहनी को अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में रहना है, तो उन्हें बिहार नहीं उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की जय कहना होगा.