लखनऊ/पटना:विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पार्टी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के मद्देनजर पार्टी ने लखनऊ में सभी जिला अध्यक्षों, निषाद विकास संघ के सभी जिला अध्यक्षों और आईटी सेल के सभी पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सभी 165 चिन्हित विधानसभा सीटों पर पार्टी अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है. पूरी ताकत के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें-बिहार में दोस्ती, यूपी में कुश्ती.. आखिर चाहते क्या हैं मुकेश सहनी?
वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी (VIP Party founder Mukesh Sahni) ने दोबारा यह घोषणा कि आगामी 26 दिसंबर से नाव चुनाव चिन्ह प्रचार यात्रा को लखनऊ से हरी झंडी दिखाई जाएगी. 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मुकेश सहनी प्रांतीय बैठक करेंगे, जिसमें 27 दिसंबर को पूर्वांचल प्रदेश, 28 दिसंबर को अवध और बुंदेलखंड तथा 29 दिसंबर को पश्चिम प्रदेश को सभी चिन्हित विधानसभा सीटों पर विस्तृत चर्चा और उम्मीदवारों के चयन पर गहन मंथन करेंगे. 30 दिसंबर को सभी चिन्हित 165 विधानसभा के लिए विधानसभा प्रभारी को नए मोटरसाइकिल से पार्टी के प्रचार किट के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
मुकेश सहनी ने कहा कि अभी 17 दिसंबर को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद और बीजेपी की लखनऊ में हुई संयुक्त रैली से एक बार फिर से सिद्ध हो गया कि संजय निषाद की पार्टी समाज की नहीं, बल्कि उनके परिवार की पार्टी है.