पटना:यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections) को लेकर बिहार एनडीए (Bihar NDA) के दलों में गठबंधन पर फिलहाल बात बनती नहीं दिख रही है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) अपने दम पर वहां कुल 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी (VIP President Mukesh Sahni) ने खुद का इसका ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: 'योगी में 'सन ऑफ मल्लाह' का खौफ... ये डर अच्छा है...'
बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी वीआईपी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. हमने फिलहाल 165 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है.
मुकेश सहनी ने कहा कि वे लगातार उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. पार्टी का मजबूती से आधार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक 165 सीटों पर हमने चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है.
ये भी पढ़ें: योगी से पंगा लेकर फंस गए मुकेश सहनी, विधायक ने खोला मोर्चा तो VIP प्रमुख की हो गई 'बोलती बंद'
'उत्तर प्रदेश में मैं चुनावी की तैयारी कर रहा हूं. पार्टी का मजबूती से बेस बनाने में जुटा हूं. अभी तक 165 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला ले चुका हूं. फिलहाल अकेले ही हमलोग चुनाव लड़ेंगे'- मुकेश सहनी, अध्यक्ष, वीआईपी
वहीं, इस दौरान सहनी ने फिर से दोहराया कि देश में जातीय जनगणना (Cast Census) होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार को इस मुद्दे पर बैठकर बात करनी चाहिए. ये देश के लिए बहुत जरूरी है. संसाधन के अनुसार ही सब कुछ हो ताकि सब कुछ ठीक रहे.
ये भी पढ़ें: मांझी के बाद मुकेश सहनी ने भी मिलाया नीतीश के सुर में सुर, कहा- पूरे देश में होनी चाहिए जातीय जनगणना
कपिल शर्मा के शो में आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव को ऑफर मिलने पर सहनी ने मुस्कुराते हुए कहा कि अच्छी बात है. जिस को जहां जाना हो, वो उनकी अपना बात है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो लगातार ट्वीट के माध्यम से सरकार पर अनर्गल बयानबाजी करते हैं जो कि गलत है. सरकार लगातार जनहित का काम कर रही है और जनता भी सरकार के कार्य से खुश है. सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव इसी तरह से अगले 20-30 सालों तक विपक्ष में रहकर ट्वीट करते रहें.