पटना:यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) को लेकर बिहार एनडीए में जुबानी जंग तेज हो गई है. वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) लगातार बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं. इस बीच सहनी ने भी चुनौती दी है कि अगर योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में निषादों को आरक्षण दे देती है तो सब लोग मिलकर उनकी जय-जयकार करेंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो निषाद समाज उन्हें माफ नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: 'हम अकेले दम पर लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव, तब लोग जानेंगे सन ऑफ मल्लाह की लोकप्रियता'
बिहार की नीतीश सरकार में शामिल मंत्री मुकेश सहनी का कहना है कि वह साल 2014 से बीजेपी के बड़े नेताओं के संपर्क में है. अगर सच में बीजेपी को हमारी और हमारे समाज की चिंता है तो हमारी मांग मान क्यों नहीं लेते हैं.
सहनी ने कहा कि यूपी में निषाद आरक्षण की मांग (Demand of Nishad Reservation in UP) काफी पुरानी है. लिहाजा यूपी की सरकार वहां आरक्षण को लागू करवाए. उन्होंने साफ-साफ ये भी कहा कि अगर निषादों के आरक्षण को लेकर योगी सरकार कुछ करती है तो फिर हम लोग योगी का जय-जयकार करेंगे.
"जब हमारा आरक्षण हमें मिल रहा है तो सिर्फ उसे लागू करना है, लेकिन वह नहीं हो रहा है. हम बिहार में बीजेपी के साथ हैं, सरकार में भी शामिल हैं और उनके नजदीकी भी हैं. इसके बावजूद दिल्ली तक हमारी बात नहीं पहुंच रही है"- मुकेश सहनी, मंत्री, बिहार सरकार
वहीं, मुकेश सहनी की चुनौती (Mukesh Sahni Challenges BJP) पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना सभी का हक है. कोई भी कहीं से चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने कहा कि जहां तक बात योगी सरकार की है तो हमराी सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया है. जब से योगी सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है, निषादों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए गए हैं. हमने कभी किसी की अपेक्षा नहीं की है.