पटना: नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) में मंत्री और VIP प्रमुख मुकेश सहनीने बड़ा बयान दिया है. मुकेश सहनी के बयान से बिहार एनडीए में बयानबाजी (Clash in Bihar NDA) तेज हो गई है. यही नहीं, उनके बयान से बीजेपी की टेंशन (VIP Mukesh Sahni attacked BJP) बढ़ गई है. मुकेश सहनी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार सफलतापूर्वक सरकार चला रहे हैं और मैं उनके साथ हूं. अगर उन्हें (BJP) कोई दिक्कत है तो वे बाहर जा सकते हैं.
यहां तक तो सब ठीक है. आगे मुकेश सहनी ने जो कहा है, उसे सुनने के बाद सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर मुकेश सहनी चाहते क्या हैं? मुकेश सहनी ने कहा कि मैं आरजेडी प्रमुख लालू यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) का अनुयायी हूं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मेरे छोटे भाई जैसे हैं. जिस दिन आम सहमति बन जाएगी, हम लोग साथ में राजनीति करेंगे.
इधर, मुकेश सहनी ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को बिहार बीजेपी के नेताओं पर शिकंजा कसने की सलाह (VIP Mukesh Sahni attacked BJP) दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार चल रही है ना कि भाजपा की. विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी भारतीय जनता पार्टी से खासे नाराज हैं. बिहार बीजेपी के नेताओं के बयान को लेकर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं को बिहार बीजेपी के नेताओं पर अंकुश लगाना चाहिए नहीं तो बात बिगड़ जाएगी.
दरअसल, जब से मुकेश सहनी ने बिहार एनडीए को छोड़ने की चेतावनी दी है और लालू तेजस्वी की तारीफ की है, उसके बाद से ही भाजपा के कई नेताओं ने मुकेश सहनी पर हमला बोल दिया है. भाजपा नेता नीरज कुमार सिंह ने कहा कि अगर मुकेश सहनी को जाना है तो जाएं लेकिन पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दें. उसके बाद इस तरह की बात करें.
ये भी पढ़ें: कभी पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाकर छोड़ा था तेजस्वी का साथ, क्या फिर महागठबंधन में वापस होंगे मुकेश सहनी?